Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर एनजी मॉल में केनरा बैंक द्वारा एमएसएमई रिचआउट प्रोग्राम का आयोजन किया गया

यमुनानगर एनजी मॉल में केनरा बैंक द्वारा एमएसएमई रिचआउट प्रोग्राम का आयोजन किया गया
इस अवसर पर केनरा बैंक करनाल अंचल के महाप्रबंधक अभय कुमार व एजीएम रवि सिन्हा व पंचकूला रीजनल ऑफिस से संदीप चौधरी मौजूद रहे उन्होंने एमएसएमई स्कीम के बारे में कस्टमर व बैंक स्टाफ को जानकारी दी व कहा केनरा बैंक द्वारा शुरू लोन स्कीम का लाभ उठाएं
उन्होंने कहा आज का प्रोग्राम कस्टमर रिचआउट प्रोग्राम है व आज यमुनानगर के कई कस्टमर को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है ताकि वह इस एमएसएमई रिचआउट प्रोग्राम का लाभ ले सके उन्होंने कहा केनरा बैंक द्वारा सुविधाजनक व आसान तरीके से लोन दिया जा रहा है व इसका प्रोसेसिंग टाइम भी कम है जिससे कस्टमर इसका लाभ ले सकते हैं
उन्होंने कहा केनरा बैंक के 6 रीजनल ऑफिस हैं जिनमें सभी जगह से यमुनानगर से केनरा बैंक का बिजनेस थोड़ा कम है क्योंकि यमुनानगर जिला इंडस्ट्रियल हब है व कस्टमर्स को बेहतर सुविधाएं देकर केनरा बैंक यमुनानगर जिले में एमएसएमई रीच आउट प्रोग्राम के द्वारा जनता व अन्य व्यवसाई वर्ग तक पहुंचना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है उन्होंने कहा बेहतर सर्विस के मामले में केनरा बैंक की कस्टमर के बीच अपनी एक अलग पहचान है एवं हम ग्राहकों केनरा परिवार का सदस्य मानते हैं व बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है
इस अवसर पर जगाधरी केनरा बैंक ब्रांच मैनेजर खुशीराम, सुरेश चंद्र ,सुमिता, व यमुनानगर की अन्य केनरा ब्रांच के प्रबंधक सहित केनरा बैंक कस्टमर्स मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad