Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

हरियाणा पुलिस की एसटीएफ ने पुलिस कांस्टेबल के मर्डर में 27 साल से फरार चल रहे मोस्ट वांटेड व उद्घोषित अपराधी को काबू करने में सफलता प्राप्त की है

चंडीगढ़, 19 जनवरी - हरियाणा पुलिस की एसटीएफ ने पुलिस कांस्टेबल के मर्डर में 27 साल से फरार चल रहे मोस्ट वांटेड व उद्घोषित अपराधी को काबू करने में सफलता प्राप्त की है।
उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था।हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजेंद्र सिंह निवासी गांव शाहजाजीपुर जिला मैनपुरी, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। एसटीएफ की पलवल इकाई की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। आरोपी ने 1996 में अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर हरियाणा पुलिस के सिपाही की निर्मम हत्या करके लाश को भी खुर्द बुर्द करने की नियत से गहरे गड्ढे में दबा दिया था जिसे करीब एक महीने बाद निकाला गया था। आरोपी वारदात में 27 साल से फरार चल रहा था । इस संबंध में थाना शहर डबवाली जिला सिरसा में मामला दर्ज था।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad