Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर : जगाधरी / जगाधरी के छछरौली हल्के मे वाइल्डलाइफ सेंचुरी से खेर के पेड़ काट रहे दो तस्करो को वन विभाग की टीम नें किया काबू

यमुनानगर : जगाधरी / जगाधरी के छछरौली हल्के मे वाइल्डलाइफ सेंचुरी से खेर के पेड़ काट रहे दो तस्करो को वन विभाग की टीम नें किया काबू.
बता दे वन विभाग रेंज ऑफिसर छछरोली दिनेश पुनिया को गुप्त सुचना मिली की वाइल्ड लाइफ सेंचुरी इब्राहिमपुर मे दो खेर तस्कर खेर के पेड़ काट रहे है. ऐसे मे रेंज ऑफिसर दिनेश पुनिया,फारेस्ट गार्ड अजयपाल व् वन दरोगा, सहित वन विभाग की टीम नें मौके पर पहुंच कर दो खेर तसकरो को काबू किया व् खेर के दो पेड़ भी उक्त तसकरो से जब्त किये गए, दोनों खेर तसकरो की पहचान इब्राहिमपुर के नेक मोहम्मद व् शमशाद के रूप मे हुई, रेंज ऑफिसर वन विभाग छछरौली दिनेश पुनिया नें बताया दोनों खेर तसकरो को वन विभाग की कलेसर हवालात मे रखा गया है व् कल सुबह स्पेशल इंवायरमेंट कोर्ट कुरुक्षेत्र मे पेश किया जायेगा व् आगे की करवाही अमल मे लाई जाएगी.
बता दे छछरौली के साथ लगती वाइल्ड लाइफ सेंचुरी मे कीमती खेर के पेड़ काटने वाले तस्कर सक्रिय है ऐसे वन विभाग समय समय पर खेर तसकरो पर शिकजा कसता रहता है व् कार्यवाही अमल मे लाता है. खेर की लकड़ी का प्रयोग कतथा बनाने मे किया जाता है खेर की लकड़ी कीमती है व् खेर तस्कर अवैध रूप से इसे काट कर बेचते है वही वन विभाग की टीम भी दिन रात वाइल्ड लाइफ सेंचुरी मे गश्त करती है व् समय समय पर खेर तसकरो पर कार्यवाही करती है

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad