यमुनानगर /जीएसटी आयुक्त अशोक पांचाल नें आज हरियाणा प्लाईवुड मेंयुफेक्चरर एसोसिएशन के सदस्यों के साथ मीटिंग की व बिना इ-वे बिल के गुजरने वाले वाहनों के संदर्भ मे विभागीय कार्यवाही बाबत चेताया
May 05, 2023
0
यमुनानगर / जिला जीएसटी कमिश्नर अशोक पांचाल नें आज हरियाणा प्लाईवुड मेंयुफेक्चरर एसोसिएशन के सदस्यों के साथ मीटिंग की व बिना इ-वे बिल के गुजरने वाले वाहनों के संदर्भ मे विभागीय कार्यवाही बाबत चेताया,
उन्होंने कहा पिछले महीने जीएसटी विभाग नें रोड साइड चेकिंग के दौरान जहाँ 52 लाख रु की पैनल्टी लगाई वही यह कार्यवाही भविष्य मे भी जारी रहने वाली है ।उन्होंने जिले के व्यापारी वर्ग को संदेश देते हुए कहा प्रॉपर इ -वे बिल लेकर चले अन्यथा भारी भरकम जुर्माने के लिए तैयार रहे
वही हरियाणा प्लाईवुड मेंन्युफेक्चरर एसोसिएशन के सदस्यों नें भी आश्वासन दिया की इस तरह के कार्य करने वाले व्यापारी वर्ग का साथ एसोसिएशन नहीं देगी. व् हरियाणा प्लाईवुड मेंन्युफेक्चरर एसोसिएशन के सदस्यों से अनुरोध किया कि इ-वे बिल सहित अन्य जरूरी बिल वाहन के साथ जरूर हो. ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके.
वही जीएसटी कमिश्नर अशोक पांचाल नें कड़े शब्दों मे कहा जिस फैक्ट्री प्रेमिसिस से बिना ई-वे बिल से वाहन लोड हुआ है वहाँ भी तुरंत प्रभाव से रेड की जाएगी व् किसी भी अनियमितता के पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही भी की जायेगी.
इस अवसर पर हरियाणा प्लाईवुड मेंन्युफेकचरर एसोसिएशन के प्रधान जे. के बिहानी, सतीश चौपाल, विमल चोपडा, पदम् जैन, मनोज गुप्ता, सतीश सैनी, कमल गुप्ता, रामप्रकाश, अनिल गर्ग, वीरेंद्र आजमानी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.


