हरियाणा के स्कूल शिक्षा,पर्यावरण एवं वन मंत्री कंवरपाल ने एक करोड़ 20 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी के वार्ड नंबर 3 के गांव मानकपुर में किया।
May 06, 2023
0
हरियाणा के स्कूल शिक्षा,पर्यावरण एवं वन मंत्री कंवरपाल ने एक करोड़ 20 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी के वार्ड नंबर 3 के गांव मानकपुर में किया।
मानकपुर में शिक्षा मंत्री द्वारा सामुदायिक केंद्र व चारदीवारी व नवीनीकरण का कार्य, घसीटू के ऑफिस से रणवीर के घर तक गली व जोहड़ का सौंदर्यकरण व सुधारीकरण का कार्य किया, इसके लिए गांव के लोगों ने द्वारा शिक्षा मंत्री का धन्यवाद किया।
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में समानता से कार्य करवाए जा रहे हैं, सबका साथ-सबका विकास के साथ-साथ सबका विश्वास को लेकर विकास कार्य करवाये जा रहे हैं, इसी को लेकर बहुत बड़ी संख्या में लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 1100 करोड़ सीधे ग्राम पंचायतों को विकास कार्यों के लिए दिये व आगे भी जल्द ही 2400 करोड़ों रुपए बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों पर खर्च करने के लिए दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मेरिट के आधार पर नौकरियां दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा ऑटो मोड पर सभी सुविधाएं आम आदमी तक पहुंचाने के लिए कार्य किया जा रहा है जैसे कि बुढ़ापा पेंशन, बीपीएल राशन कार्ड, चिरायु आयुष्मान कार्ड आदि सभी योजनाएं का लाभ समय पर अपने आप ही मिलने लगेगा ।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि गरीबी को खत्म करने के लिए अंत्योदय के माध्यम से हरियाणा सरकार ऐसी योजनाएं बना रही है कि जिन लोगों की आमदनी 1 लाख 80 हजार रुपए से कम है उन्हें अपना रोजगार शुरू करने के लिए बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध करवा रही है। हरियाणा की भाजपा सरकार ने सहकारी सोसायटी के किसानों का ब्याज के रूप में बड़ी धनराशि को माफ किया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने योजना चलाई है कि केवल आप अपना लोन का मूल धन समय पर जमा करवाएं और सहकारी सोसायटी की सभी सुविधाओं का लाभ उठाएं।
इस दौरान मौके पर मेयर मदन चौहान, सीनियर डिप्टी मेयर पिन्नी शर्मा , डीईओ विनोद कौशिक, डिप्टी डीईओ शिव कुमार, मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, मंडल महामंत्री प्रियंक शर्मा, रमेश उधमगढ़, पवन पुनिया, अनिल धीमान, बीरबल व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।





