*टी0बी0 रोग से ग्रस्त मरीजों को "पोषाहार " उपलब्ध करवाने के लिए आगे आएं- रणदीप सिंह सचिव
June 13, 2023
0
*टी0बी0 रोग से ग्रस्त मरीजों को "पोषाहार " उपलब्ध करवाने के लिए आगे आएं- रणदीप सिंह सचिव*
यमुनानगर, 14 जून:जिला रैड क्रास समिति, यमुनानगर द्वारा श्री राहुल हुड्डा, उपायुक्त एवं प्रधान, जिला रैडक्रास समिति, यमुनानगर के मार्गदर्शन में जनहित में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की निरन्तरता में अब जिले में अत्यन्त गरीब, बेसहारा व जरूरतमंद टी0बी0रोग से ग्रस्त मरीजों को पोषाहार उपलब्ध करवाने की योजना भी चलाई जाएगी। इस अवसर पर जानकारी देते हुए रणदीप सिंह, सचिव जिला रैडक्रास समिति, यमुनानगर ने बताया कि जिले को टी0बी0 मुक्त करने के लिए जिले के दानी सज्जन टी0बी0 से पीड़ित मरीजों को "पोषाहार" उपलब्ध करवाऐंगे। उन्होंने बताया कि भारतीय रैडक्रास समिति, हरियाणा राज्य शाखा, चण्डीगढ़ द्वारा एक पोर्टल निःक्षय मित्र योजना के नाम से बनाया गया है। इस योजना के अर्न्तगत जरूरतमंद टी0बी0रोग से ग्रस्त मरीजों को समय पर पोषक आहार उपलब्ध हो सके इसके लिए दाताओं/ डोनरों को रजिस्टर किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कृप्या इसके लिए आप आगे आएं और जिले को टी०बी० मुक्त बनाऐं। इस योजना के तहत एक टी0बी0 मरीज पर प्रतिमाह लगभग केवल 600/- रूपये खर्च आएगा। एक मरीज को 9 माह तक यह खुराक दी जानी होती है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने भी इस पुण्य के कार्य में आगे आने के लिए आमजन से आह्वान किया है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जो नागरिक स्वेच्छा से इस पुण्य के कार्य में सहयोगी बनना चाहते हैं, वह जिला रैडक्रास समिति, यमुनानगर में श्री शशी भूषण, जिला प्रशिक्षण अधिकारी (मो0 न0 9896666432) को अपना नाम लिखवा सकते हैं। ऐसी उम्मीद की जाती है कि यमुनानगर जिला और उसके नागरिक अपनी स्वेच्छा अनुसार इस सेवा में आगे आएंगे और टी०बी० से पीड़ित मरीजों को गोद लेकर उन्हें घर बैठे हर माह खुराक उपलब्ध करवाऐंगें।

