यमुनानगर जिले के छात्र मयंक को पीएम ने भेजा पत्र,परीक्षा पे चर्चा के लिए दिया था सुझाव
June 02, 2023
0
परीक्षा पे चर्चा के लिए सुझाव देने वाले मयंक को पीएम ने भेजा पत्र
यमुनानगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में अपना सुझाव देने वाले जगाधरी के एसडी मॉडल स्कूल के दसवीं के छात्र मयंक को पीएमओ से पत्र आया है। प्रधानमंत्री ने पत्र के माध्यम से ना केवल मयंक का धन्यवाद किया बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्र मयंक को आशीष देते हुए परीक्षा पे चर्चा में हिस्सा लेने और इस विषय पर अपने विचार साझा करने के लिए आभार व्यक्त किया है। पीएमओ से पत्र आने पर स्कूल में स्टाफ की ओर से मयंक को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या गीतांजलि शर्मा ने मयंक का उत्साह बढ़ाया। मयंक के तेजली निवासी पिता अशोक व माता प्रीतो देवी भी बेटे की उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं। मयंक ने बताया कि उसका सपना आईएएस बनने का है। इसके लिए वह पढ़ाई को स्कूल के अलावा घर पर चार घंटे रोज दे रहा है। मयंक की माता प्रीतो ने कहा कि अभी कक्षा नौवीं में भी 85 फीसद अंक हासिल किए थे। इसके अलावा वह खेल प्रतियोगिताओं
में भी खुद की प्रतिभा को साबित कर चुका है। उन्हें पूरा विश्वास है कि मयंक अपनी मेहनत व लगन से जरूर आईएएस का सपना पूरा करेगा।

