यमुनानगर:जिला नगर योजनाकार डी.आर.पचीसिया ने बताया कि उपायुक्त राहुल हुड्डा के निर्देशानुसार अवैध कालोनियों पर कार्यवाही लगातार की जा रही है।
August 08, 2023
0
यमुनानगर, 8 अगस्त -जिला नगर योजनाकार डी.आर. पचीसिया ने बताया कि उपायुक्त राहुल हुड्डï के निर्देशानुसार अवैध कालोनियों पर कार्यवाही लगातार की जा रही है।
इसी कड़ी में गांव बिलासपुर एचपी 279 तहसील बिलासपुर जिला-यमुनानगर की राजस्व संपदा क्षेत्र मे अवैध निर्माण को गिराया गया है। इस एरिया मे बिलासपुर शिव चौंक से कपाल मोचन रोड पर एक आवासीय कालोनी में लगभग 1 एकड़ में बनी 6 डीपीसी और 2 मिट्टी की सडक़ो को ध्वस्त कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार दलजीत सिंह को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया और एसएचओ जगदीश चंद्र व एसएचओ प्रवर्तन ब्यूरो अम्बाला द्वारा पुलिस बल प्रदान किया गया। इस मौके पर जेई समीर, एफआई अनिल कुमार भी उपस्थित थे।
डीटीपी ने जिले की जनता से अपील की है कि वह ऐसी अनधिकृत कॉलोनी में अपनी कमाई का निवेश न करे। भूखंड खरीदने से पहले डीटीपी कार्यालय में संपर्क करें। उन्होंने यह भी कहा कि नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी निर्माण करने से पूर्व भूमि उपयोग परिवर्तन अनुमति प्राप्त करने के लिए नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के पोर्टल में आवेदन करने एवं अधिक जानकारी के लिए यदि आवश्यक हो तो किसी भी कार्य दिवस में जिला नगर योजनाकार कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।




