यमुनानगर:नगर निगम की ओर से वार्ड नंबर 12 की नव नियमित कॉलोनी तीर्थ नगर, रूप नगर व अन्य में दो करोड़ 22 लाख रुपये से विकास कार्य किए जा रहे है।
August 08, 2023
0
यमुनानगर:नगर निगम की ओर से वार्ड नंबर 12 की नव नियमित कॉलोनी तीर्थ नगर, रूप नगर व अन्य में दो करोड़ 22 लाख रुपये से विकास कार्य किए जा रहे है।
इन कॉलोनियों में जहां इंटरलॉकिंग टाइलों से पक्की गलियों का निर्माण किया जा रहा है, वहीं, पानी निकासी के लिए गलियों में दोनों तरफ भूमिगत पाइप लाइन डाली जा रही है। इन विकास कार्याें में गुणवत्ता को देखने के लिए मेयर मदन चौहान, पार्षद संजीव कुमार, एमई कुलदीप यादव, मनोज धीमान व अन्य के साथ वार्ड 12 में पहुंचे।
यहां उन्होंने दो कराेड़ 22 लाख की लागत से नव नियमित कॉलोनियों में किए जा रहे विकास कार्याें का जायजा लिया। जिन गलियों का अभी निर्माण होना है, उन गलियों में भी पैदल जाकर जायजा लिया और कॉलोनी के लोगों से बातचीत की। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए कि जिन गलियों का निर्माण बाकी है, वह जल्द कराया गया। वहीं, उन्होंने संबंधित ठेकेदार सख्त निर्देश दिए कि विकास कार्याें में गुणवत्ता से समझौता बर्दास्त नहीं होगा। यदि विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार को इन विकास कार्यों का निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
मेयर मदन चौहान ने कहा कि वार्ड 12 में दो करोड़ 22 लाख 55 हजार से नव नियमित कॉलोनियों का विकास कराया जा रहा है। इसमें तीर्थ नगर, रूप नगर व अन्य नव नियमित कॉलोनियों की सभी गलियों का इंटरलॉकिंग टाइलों से निर्माण किया जा रहा है। दोनों तरफ गलियों में भूमिगत पाइप लाइन डाली जा रही है। इनमें से आधे से अधिक कार्य किया जा चुका है। अभी कुछ गलियां व नालियां बाकी है, जिनका निर्माण जल्द किया जाएगा। गलियों में दोनों तरफ पानी निकासी के लिए अंडरग्राउंड नालियों का निर्माण कराने के निर्देश दिए गए। मेयर चौहान ने बताया कि वार्ड 12 में 23 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य किए जाने है। इनमें से 11 करोड़ से अधिक के काम हो चुके है।
जिनमें विभिन्न वार्डों की गलियां, नालियां, नाले, सड़कें, सामुदायिक केंद्र व अन्य विकास कार्य है। इसके अलावा छह करोड़ के कार्य निर्माणाधीन है। करीब एक करोड़ के विकास कार्यों के टेंडर कॉल किए हुए है। ढाई करोड़ के कार्यों के वर्क ऑर्डर हो चुके है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य करवाए है। सभी वार्डों में 400 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य कराए गए है। करोड़ों रुपये के विकास कार्य अभी प्रगति पर है और बहुत से विकास कार्यों के अभी टेंडर होने है। सभी कॉलोनियों में पक्की सड़कें व अंडरग्राउंड नालियां बनाई जा रही है। सरकार बिना भेदभाव के समान रूप से विकास कार्य करवा रही है। उनका उद्देश्य हर वार्ड की हर नियमित कॉलोनी की हर गली पक्की करने व पानी निकासी के लिए नालियों व सीवरेज का निर्माण कराना है।




