मुख्यमंत्री मनोहर लाल का 12 अगस्त को गांव बकाना, दामला व अलाहर में प्रस्तावित जनसंवाद कार्यक्रम,उपायुक्त राहुल हुड्डा ने कार्यक्रम स्थलों का किया दौरा,अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
August 08, 2023
0
मुख्यमंत्री मनोहर लाल का 12 अगस्त को गांव बकाना, दामला व अलाहर में प्रस्तावित जनसंवाद कार्यक्रम,उपायुक्त राहुल हुड्डा ने कार्यक्रम स्थलों का किया दौरा,अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
यमुनानगर, 8 अगस्त-मुख्यमंत्री मनोहर लाल के 12 अगस्त को रादौर विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित जन संवाद कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त राहुल हुड्डा ने मंगलवार को गांव बकाना, दामला व अलाहर में कार्यक्रम स्थल का दौरा करके तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, सीईओ जिला परिषद नवीन आहूजा, एसडीएम रादौर अमित कुमार, डीडीपीओ शंकर लाल गोयल, डीआईओ विनय गुलाटी, बीडीपीओ रादौर श्यामलाल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
उपायुक्त राहुल हुड्डा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का 12 अगस्त को रादौर विधानसभा क्षेत्र के गांव दामला, अलाहर व बकाना में जनसंवाद कार्यक्रम प्रस्तावित है। इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह समय रहते तैयारियां पूरी कर ले।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में पहला जन संवाद कार्यक्रम राजकीय हाई स्कूल बकाना में, दूसरा जन संवाद कार्यक्रम गांव दामला के कम्यूनिटी हॉल तथा तीसरा जन संवाद कार्यक्रम गांव अलाहर के सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने इस मौके पर डीडीपीओ व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थलों पर बेहतरीन व्यवस्था का प्रबंध किया जाए, साफ-सफाई करवाई जाए तथा लोगों के बैठने के लिए उचित स्थान व पीने के पानी का पर्याप्त मात्रा में प्रबंध किया जाए जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री दामला व अलाहर के कार्यक्रम में 30-30 लाख रुपये की लागत से बने विलेज नॉलेज सैंटर का उद्घाटन भी करेंगे।
उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के बाद अधिकारियों की ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।उपायुक्त राहुल हुड्डा ने मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम स्थलों की तैयारियों का जायजा लेने के बाद एसडीएम कार्यालय रादौर में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने विभाग से सम्बंधित कार्य 11 अगस्त तक पूरे कर लें। इन कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी रादौर के एसडीएम को बनाया गया है। उन्होंने एसडीएम रादौर को कहा कि यह सभी कार्यक्रम रादौर उपमण्डल के अंतर्गत है। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी कार्यकारी अभियंता इन तीनों गांवों में जाने वाले रास्तों को ठीक करे तथा सडक़ों की साफ-सफाई करवाए। उन्होंने डीडीपीओ को निर्देश दिए कि वह कार्यक्रमों की स्टेज के निर्माण कार्य का ध्यान रखें।



