यमुनानगर:पुराना हमीदा के दारलु इमदादियाँ मदरसा मे लगाया योग प्राणायाम स्वास्थ्य एवं नशामुक्ति जागरूकता शिविर: दीपक बडोला।
August 25, 2023
0
यमुनानगर:पुराना हमीदा के दारलु इमदादियाँ मदरसा मे लगाया योग प्राणायाम स्वास्थ्य एवं नशामुक्ति जागरूकता शिविर: दीपक बडोला।
आयुष योग सहायक दीपक बडोला ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला उपायुक्त श्री राहुल हुड्डा व जिला आयुर्वेदिक अधकारी डॉ विनोद पुंडीर के निर्देशानुसार जिले मे योग प्राणायाम स्वास्थ्य एवं नशामुक्ति जागरूकता शिविर लगाया जा रहा है।
दीपक बडोला ने जानकारी देते हुए कहा कि आयुष योग सहायक अयोध्या, मधु शर्मा, प्रीति विश्वास के द्वारा पुराना हामिदा के दारलु इमदादियाँ मदरसा मे भी शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे वाइस प्रिंसिपल डॉ हाफिज मोहमद अहमद ने इन कैम्पो कि सरहाना करते हुए कहा कि समाज मे योग द्वारा जागरूकता शिविर लगा कर लोगो को नशे से दूर रहकर शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ किया जा सकता है। आज के समय मे नशा अपने पैर पसार रहा है जिससे कि युवाओ का भविष्य खराब हो रहा है हम सभी को इससे दूर रहना चाहिए। आयुष योग सहायक बहुत अच्छा काम कर रहे है। समाज को स्वस्थ रखने के लिए समय समय पर इस प्रकार के शिविर का आयोजन करते रहना चाहिए ताकि बच्चों व युवाओ का योग के प्रति रुझान बड़े।
मधु शर्मा व प्रीति विश्वास ने बताया कि जिले मे अलग अलग क्लोनिया पुराना हमीदा, शादीपुर, आजाद नगर, छछरौली, कलानोर, रादौर मे भी शिविर का आयोजन लगातार किया जा रहा है। बच्चों को ताडासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, पदह्स्तासन, भ्रर्मरी प्रणायाम, अनुलों विलोम व अन्य आसन व प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया।
आज योग शिविर मे शहवाज, गुलाम मुस्तफ़ा, दाऊद, अनस, दानिश, समीर, उस्मान, सलमान व अन्य छात्र उपस्थित रहे।




