Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:टी०आई०प्रोजैक्ट द्वारा रैडक्रास भवन में किया गया एच.आई.वी./एड्स से सम्बन्धित हैल्थ, जागरूकता एवं कम्युनिटि इवेंट कार्यक्रम का आयोजन।

यमुनानगर:टी०आई०प्रोजैक्ट द्वारा रैडक्रास भवन में किया गया एच.आई.वी./एड्स से सम्बन्धित हैल्थ, जागरूकता एवं कम्युनिटि इवेंट कार्यक्रम का आयोजन।
रैंड क्रास टारगेटिड इन्टरवैन्शन प्रोजेक्ट द्वारा रैडक्रास भवन सैक्टर 17 हुडा जगाधरी में एच.आई.वी./एड्स से सम्बन्धित हैल्थ, जागरूकता एवं कम्युनिटि इवेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रोजेक्ट डायैक्टर कम सचिव, रेडक्रास यमुनानगर रणदीप सिंह ने बताया कि टारगेटिड इन्टरवैन्शन प्रोजेक्ट हरियाणा एडस कन्ट्रोल सोसायटी के सौजन्य से यमुनानगर में रैडक्रास द्वारा चलाया गया है जिसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। इस प्रोजैक्ट के माध्यम से जिला यमुनानगर में एच.आई.वी./ एड्स की रोकथाम हेतु आमजन को जागरूक किया जा रहा है और समय-समय पर हाईरिस्क ग्रुप से सम्बन्धित महिला एवं पुरूषों के स्वास्थ्य की जांच हेतु चैकअप कैंप लगाए जाते हैं और निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया जाता है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए क्योंकि तभी वह ठीक प्रकार से दैनिक कार्य कर सकेगा। इसलिए समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवानी बहुत जरूरी है। इस अवसर पर टी0बी0 रोग के प्रति भी जागरूकता कैम्प का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर टी. आई. प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर रविकांत ने बताया कि प्रोजैक्ट द्वारा पिछले 5 वर्षों से लगातार एड्स जागरूकता तथा हैल्थ चैकअप कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। इन कैम्पों के माध्यम से नशे विरोधी कार्यक्रम भी किये जाते हैं जिनके माध्यम से नशा न करने व नशे से होने वाली परिवारिक समस्याओं बारे जागरूक किया जाता है। उन्होंने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार प्रोजैक्ट में कार्यरत हाई रिस्क ग्रुप के सदस्यों द्वारा इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
इस अवसर पर लगभग 70 महिलाओं एवं पुरूषों के स्वास्थ्य की जांच डॉ० आलोक कपूर द्वारा की गई। इस अवसर पर लेखाकार, जसबीर सिंह ने बताया जिला यमुनानगर में टी०आई०प्रोजेक्ट की गतिविधियां सफलता पूर्वक संचालित की जा रही है और प्रोजैक्ट अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर रहा है। इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी शशी भूषण, कार्यक्रम अधिकारी शीशपाल सिंह सोही, कम्प्यूटर आप्रेटर राजकुमार, नरेश कुमार, प्रोजेक्ट की ओर से दिपशीखा काउंसलर, विभूति, प्रदीप कुमार एवं सभी आउटरीच वर्कर एवं रैड क्रास स्टाफ उपस्थित रहा।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad