उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा ने लिया हर वार्ड में प्रति सप्ताह मोहल्ला सभा /करने का निर्णय
August 27, 2023
0
उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा ने लिया हर वार्ड में प्रति सप्ताह मोहल्ला सभा /करने का निर्णय ।
आज छोटी लाईन पर मंडल की कार्यकारणी की एक बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता महेंद्र मित्तल ने की।
हर कॉलोनी के विकास और अधूरे पड़े कार्यो को लेकर चर्चा की ।
नतिजे में निकल कर आया कि 80 से 90 प्रतिशत विकास कार्य अधूरे हैं और जो हुए भी हैं उनमें भी कई खामियां है जिससे आमजन बहुत परेशान हैं।हर कालोनी के मुख्य द्वार पर ही विकास नही हुआ।आई टी आई रोड पर धूल ही धूल उड रही है।
संजय मित्तल और सुमन बाल्मीकि ने बताया कि कैम्प ऐरिया में भी सड़क बनाने के नाम पर दुकानदारों को हर घण्टे अपनी दुकान पर से एक-एक किलो मिट्टी झाडनी पड़ रही है।
रेहडी-खोम्चों वालों ने फुटपाथ पर कब्जा जमाया हुआ है। शाम पाँच बजे के बाद निगम कर्मचारी ध्यान नही देते रात दस बजे तक,आई टी आई रोड, वर्कशाप रोड ,रेलवे रोड़, कैम्प मेन बाजार आदि में सैकडों की संख्या में खोमचे वाले फुटपाथ पर कब्जा जमा लेते है।
जिससे राहगीर जाम में फंस जाते हैं।प्रशासन की सुस्ती का जमकर फ़ायदा उठाया जाता है।बाजारों में रौनक शाम की होती है और जाम की वजह से लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं।
निगम मेयर को चाहिए की शाम के वक्त भी हर बाजार में दौरा कर निगरानी रखने के लिए टीम गठित की जाए।
इसके अलावा विपिन गुप्ता संजय शर्मा ने मच्छर जनित रोगों के प्रति चिन्ता व्यक्त की।जिस पर दीपक कपूर और संजीव गुप्ता ने कहा कि हमने कई बार प्रशासन को अवगत कराया लेकिन सरकार के कानों में रूई पडी हुई है।और लगता है सरकार मच्छर गैंग से मिलकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने का विचार कर रही है।अब व्यापर मंडल के लोग एकजुट होकर मोहल्ला सभाएं करेंगे और लोगों को जागरूक कर अच्छे लोगों को आगमी चुनावों में खड़ा करने की अपील की जाएगी।






