यमुनानगर :सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल ने सीबीएसई नॉर्थ जोन 2 टेनिस में जीता सिल्वर मेडल
October 20, 2023
0
यमुनानगर :सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल ने सीबीएसई नॉर्थ जोन 2 टेनिस में जीता सिल्वर मेडल
सोनीपत में आयोजित सीबीएसई नॉर्थ जोन 2 टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2023 तक ऋषिकुल विद्यापीठ सोनीपत हरियाणा में किया गया । इस चैंपियनशिप में सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जगाधरी की आन्या टंडन व आराध्या टंडन ने लड़कियों की अंडर 17 टीम का प्रतिनिधित्व किया। आन्या व आराध्या ने अंडर 17 टीम वर्ग के फाइनल में पहुंची और सिल्वर मेडल अपने नाम कर जिला यमुनानगर का नाम रोशन किया। अपने पहले राउंड में आन्या व आराध्या ने लोटस वैली स्कूल गुरुग्राम से अपने दोनों एकल मुकाबले जीते और टीम को विजयी करवाया । अपने दूसरे मुकाबले में भी अपने दोनों एकल मुकाबले जीतकर सतलुज पब्लिक स्कूल सिरसा को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया । सेमीफाइनल मुकाबले में डी ए वी स्कूल गुरुग्राम को 2-0 से हराया और फाइनल में प्रवेश किया । सेमीफाइनल मुकाबले में अपने पहले एकल में खेलते हुए आराध्या टंडन ने अविका को कड़े मुकाबले में 5-4 (3) से हराया । दूसरे एकल मुकाबला में आन्या टंडन ने रिद्धिमा को 5-3 से हराया । फाइनल मुकाबले में लिटिल एंजेल स्कूल सोनीपत ने सैक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल जगाधरी को 2-0 से हराया और विजयी ट्रॉफी पर कब्जा किया । आन्या व आराध्या के कोच ललित टंडन ने बताया कि फाइनल में पहुंची दोनों ही टीमें नई दिल्ली में आगामी 24 से 28 नवंबर 2023 को ऐ एस एन सीनियर सेकेंडरी स्कूल नोएडा रोड मयूर विहार नई दिल्ली में होने वाले सीबीएसई नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी । आन्या टंडन व आराध्या टंडन सैक्रेड हार्ट कन्वेंट स्कूल जगाधरी की आठवीं व सातवीं कक्षा की छात्रा है । वापिस पहुंचने पर आन्या व आराध्या को प्रिंसिपल सिस्टर जसीना ने स्कूल असेंबली में सम्मानित किया एवं भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी । प्रिंसिपल ने यह भी कहा कि सेक्रेड हार्ट स्कूल जगाधरी की यह पहली सीबीएसई नॉर्थ जोन 2 की ट्रॉफी है और उन्होंने सीबीएसई नेशनल्स में प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी और कहां की वह आन्या व आराध्या की सीबीएसई नेशनल में जीत के लिए प्रार्थना करेंगी। टेनिस संघ यमुनानगर ने आन्या, आराध्य व उनके परिवार में दादा सुभाष टंडन, पिता आशुतोष टंडन व समस्त परिवार को बधाई दी ।

