हरियाणा सिख गुरुद्वारा साहिब का प्रबंधक सिख संगत के पास हो, सरकारी कमेटी भंग हो
September 12, 2023
0
हरियाणा सिख गुरुद्वारा साहिब का प्रबंधक सिख संगत के पास हो, सरकारी कमेटी भंग हो
यमुनानगर:सिख समाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस यमुनानगर में की। जगदीप सिंह औलख, मनदीप सिंह रोड छप्पर व अन्या साथियों ने सरकार द्वारा बनाई गई हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को भंग करने की मांग की।
साथ ही कहा कि दिसंबर से पहले चुनाव के जरिए नई हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का गठन किया जाए। हरियाणा के सिखों को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेट के मेंबर चुनने का अधिकार मिलना चाहिए। हरियाणा सरकार ने हरियाणा की सिख संगत के विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री ने आरएसएस के दो चेहरों से इस्तीफा ले लिया है लेकिन सिख संगत को बीजेपी और आरएसएस द्वारा धक्के से गुरुद्वारा प्रबंधन में काबिज पूरी कमेटी ही मंजूर नहीं है सिख समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि सरकार ने जो कमेटी बनाई है वह सिखों की मर्यादा के तहत काम नहीं कर रही। बार-बार गुरुद्वारा साहिब में बेदअदबी के मामले सामने आ रहे हैं। सिख समाज गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता। सिख संगत ने हरियाणा सरकार द्वारा थोपी गई हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों द्वारा गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब में हुई घटना की निंदा की सिख हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का प्रबंधन सिख समाज की वोटो से चुनें हुए सदस्यों को दिये जाने की मांग रखी इसमें सरकार की दखलअंदाजी ना हो! हरियाणा सरकार 1 सितंबर 2023 से हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के लिए सिख समाज की वोटें बनाने के लिए सरकार ने ऐलान किया था पर अभी कोई भी जिम्मेवार अधिकारी वोट बनाने के लिए काम नहीं कर रहा है गांव-गांव जाकर सिख संगत के वोट बनाए जाएं! हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिखों की स्वतंत्र धार्मिक संस्था है इसमें सरकार या किसी अन्य राजनीतिक पार्टी कि किसी तरह की दखलअंदाजी नहीं होनी चाहिए। सरकार की दखल अंदाजी के रोष में हरियाणा के सभी जिलों में क्रमवार पंचायतें होंगी और रोष मार्च निकाला जाएगा। 20 तारीख जगाधरी अनाज मंडी में सिख पंचायत रखी गई है इस पंचायत में सभी सिख समाज के लोग को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की।इस अवसर पर जगदीप सिंह औलख करनाल, मनदीप सिंह रोडछपर, बलजिंदर सिंह चिड़ियाला, अमृतपाल सिंह बुग्गा, सरबजीत सिंह यमुनानगर, जसप्रीत सिंह बडोली, मनजीत सिंह अंबाला, जय सिंह जलबेड़ा, गुरलाल सिंह मौजूद रहे


