Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

हरियाणा सरकार के स्कूल शिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तरक्की करने में नंबर एक स्थान पर है।

अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का उत्थान कर रही सरकार - स्कूल शिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल - देश को गुलामी की जंजीरें पहनाने वाले इंग्लैंड से चार गुणा तीव्रता से विकास कर रहा भारत - कंवरपाल - निगम के वार्ड तीन में तोता राम धर्मशाला में आयोजित किए गए जनसंवाद कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने उठाया सरकारी योजनाओं का लाभ
यमुनानगर, 19 जनवरी- हरियाणा सरकार के स्कूल शिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तरक्की करने में नंबर एक स्थान पर है। भारत 7.6 गति से तरक्की कर रहा है। वहीं, चाइना 4.5, अमेरिका 2.5, इंग्लैंड 1.25 गति से तरक्की कर रहा है। भारत को गुलामी की जंजीर पहनाने वाले इंग्लैंड से आज हम चार गुणा तीव्रता से विकास कर रहे है। सरकार विभिन्न योजनाएं चलाकर अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का उत्थान कर देश को विकसित बनाने की ओर अग्रसर है। जल्द ही भारत विकसित देशों की सूची में शामिल होगा। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल शुक्रवार को नगर निगम के वार्ड नंबर 3 के लाला भानी राम तोता राम धर्मशाला में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में निवर्तमान मेयर मदन चौहान अतिविशिष्ट अतिथि रहे। इससे पूर्व वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने के संकल्प को लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का वार्ड नंबर 03 में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। संयुक्त निगम आयुक्त नीलम मेहरा व उप निगम आयुक्त डॉ. विजय पाल यादव ने दोनों का पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का मौके पर लाभ लेने के लिए लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और सरकार की योजनाओं का लाभ ले चुके लाभार्थियों से बातचीत की।
कार्यक्रम में नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि, परिवार पहचान पत्र, एनडीसी पोर्टल, स्वामित्व योजना, आधार कार्ड अपडेट आदि हेल्प डेस्क लगाए गए। जिनका शहरवासियों ने भरपूर लाभ उठाया। विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद में काफी संख्या में लोगों की मौके पर पेंशन लगाई गई। इसके अलावा 40 से अधिक लोगों के बीपीएल राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनाए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना व पीएम स्वनिधि के 25 लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। जिन्हें मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा मौके पर प्रमाण पत्र दिए गए। इसके अलावा संकल्प यात्रा क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। समाजसेवी, बेहतर सफाई कार्य करने सफाई कर्मियों को भी मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर एक्सईएन विकास धीमान, एक्सईएन नरेंद्र कुमार, कार्यालय अधीक्षक प्रदीप कुमार, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्म सिंह मट्टू, मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, मंडल महामंत्री प्रियंक शर्मा, निवर्तमान मनोनीत पार्षद जगदीश विद्यार्थी, मंडल अध्यक्ष प्रियांक शर्मा, खरैती लाल बत्रा, उमेश अरोड़ा आदि मौजूद रहे।
- विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर हमारा देश -मुख्य अतिथि कंवरपाल मुख्य अतिथि कंवरपाल ने कहा कि भारत अभी विकासशील देश है। अभी तक अमेरिका समेत कुछ ही देश विकसित है। भारत को विकसित देश बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार काफी प्रयास कर रही है। अब सरकार ने ऑनलाइन सेवाएं शुरू की। जिससे लोगों को घर बैठे सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। हमारे बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण करें। हरियाणा सरकार ने 10 से 12 तक के विद्यार्थियों को फ्री टैब दिए, ताकि वे तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर सके। हरियाणा सरकार ने सुपर 100 योजना के तहत 29 बच्चों को आईआईटी और 26 बच्चों का एमबीबीएस शिक्षा दिलाने का कार्य किया। आर्थिक रूप से पिछले लोगों के विकास के लिए सरकार ने 1000 करोड़ रुपये खर्च किए है। निशुल्क उपचार दिलाने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया। अब बीपीएल परिवारों के बिजली के बिल माफ करने का कार्य किया। हमने 30 लाख से अधिक के बीपीएल कार्ड बनाने का काम किया है। पहले हमारे यमुनानगर में दो आईटीआई थी, अब छह हैं। सिविल अस्पताल पहले 100 बेड का था, अब आधुनिक सुविधाओं के साथ 200 बेड का सिविल अस्पताल बनाया गया है। कोरोना के समय में हमारे देश द्वारा बनाई वैक्सीन 100 से अधिक देशों के लोगों ने इस्तेमाल की। हमारा देश लगातार विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर है।
मेरिट आधार पर 60 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार - मदन चौहान निवर्तमान मेयर मदन चौहान ने कहा कि सरकार बिना पर्ची, बिना खर्ची युवाओं को मेरिट आधार पर नौकरी दे रही है। पहले केवल रोहतक क्षेत्र में ही युवाओं को नौकरी मिलती थी। अब हरियाणा के हर जिले में युवाओं को मेरिट आधार सरकारी नौकरी दी जा रही है। हाल ही में हमारे जिले के तीन युवा एचसीएस अधिकारी बने हैं। अब हरियाणा सरकार मिशन 60 हजार के तहत 28 फरवरी तक 60 हजार युवाओं को नौकरी देगी। जो मेरिट आधार पर दी जाएगी। सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ कार्य कर रही है। अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए अग्रसर है। हमने पांच साल में हर वार्ड में बिना भेदभाव 400 करोड़ के विकास कार्य करवाएं। वार्ड तीन में 155620570 रुपये की लागत से 61 कार्य किए गए।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad