Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर जिले में बढ़ते प्रदूषण को कम करने लिए जुटे कई विभाग अपनी अपनी और से कर रहे हर संभव प्रयास

यमुनानगर जिले में बढ़ते प्रदूषण को कम करने लिए जुटे कई विभाग अपनी अपनी और से कर रहे हर संभव प्रयास,
जहा आरटीए विभाग ने कई टीमों का गठन किया है जो कि हाइवे व शहरी सड़को पर वाहनों से हो रहे प्रदूषण की जांच कर रही है तो वही अब तक 200 वाहनों की जांच की गई व 20 वाहनों को अधिक प्रदूषण फैलाने के कारण चालान भी किया गया। आरटीए अधिकारी कहते है प्रदूषण स्लिप होने का अर्थ यह नहीं कि चालान नहीं होगा , स्लिप होने के बावजूद अगर वाहन प्रदूषण फैला रहा है तो कार्यवाही पक्की,
सड़को पर यातायात इसलिए भी अधिक है कि त्यौहार का सीजन है व प्रदूषण को अगर समय पर कंट्रोल नहीं किया गया तो यह खतरनाक स्तर ओर पहुंच जाएगा जिसे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर बीमारियां होगी। इसके अलावा जिले का प्रदूषण कंट्रोल विभाग भी एक्टिव हो गया है व रात के समय फायर ब्रिगेड की मदद से पेड़ पौधे पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है।यह मुहिम रात के समय शुरू है व पेड़ो पर जमी धूल साफ से होने से जिले का एआईक्यू थोड़ा बेहतर होगा। बता दे यह अभियान 4 नवम्बर तक जारी रहेगा व आरटीए एमवी ओ सुरेंद्र रेहड़ी वाहन चालकों से अनुरोध करते है अपने वाहनों को नियमित जांच करवाए ताकि चालान न हो व प्रदूषण सम्बन्धी कागजात को अपडेट करवाते रहे।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad