यमुनानगर:पत्रकारों के बीच पहुंचे एडीसी ने मांग पूरी करवाने का दिया आश्वासन, दूसरे दिन धरने से उठे पत्रकार,डीसी कैप्टन मनोज कुमार व डीआईपीआरओ के खिलाफ दो दिन से लघु सचिवालय में धरने पर बैठे पत्रकारों
January 17, 2025
0
पत्रकारों के बीच पहुंचे एडीसी ने मांग पूरी करवाने का दिया आश्वासन, दूसरे दिन धरने से उठे पत्रकार
यमुनानगर:डीसी कैप्टन मनोज कुमार व डीआईपीआरओ के खिलाफ दो दिन से लघु सचिवालय में धरने पर बैठे पत्रकारों को मनाने के लिए शुक्रवार को एडीसी आयुष सिन्हा उनके बीच पहुंचे।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और उनका ज्ञापन लेकर समझाया। साथ ही उनकी मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके बाद पत्रकारों ने धरना खत्म किया। इसके बाद पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल से मिला। जहां उन्होंने डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार के तबादले की मांग की। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने इस संबंध में मुख्यमंत्री से बातचीत कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। बता दें कि प्रिंट मीडिया के प्रधान ओम पाहवा व मीडिया वेबलिंग के प्रधान नरेश उप्पल की अध्यक्षता में पत्रकार डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर वीरवार को डीसी कैप्टन मनोज कुमार से मिलने के लिए उनके कार्यालय में गए थे। पत्रकारों का आरोप है कि डीसी ने उनका ज्ञापन लेने से मना कर दिया और उन्हें कार्यालय से बाहर जाने को कहा। ऐसा करके डीसी ने पत्रकारों का अपमान किया है। इस पर पत्रकारों में रोष उत्पन्न हो गया। वीरवार दोपहर 12 बजे लघु सचिवालय में बुलाई गई प्रेसवार्ता का बहिष्कार कर सभी पत्रकार दरी बिछाकर लघु सचिवालय में धरने पर बैठ गए थे। शुक्रवार को भी यह धरना प्रदर्शन लघु सचिवालय में जारी रहा।
इस दौरान पत्रकारों ने डीसी व डीआईपीआरओ के खिलाफ नारेबाजी की। दोपहर के समय एडीसी आयुष सिन्हा धरना प्रदर्शन कर रहे पत्रकारों के बीच आए। उन्होंने पत्रकारों की बात को ध्यान से सुना और उनका ज्ञापन लेकर उन्हें समझाया। साथ ही उनकी मांगों को जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया। मौके पर आईएमसी प्रधान वीरेंद्र त्यागी, रजनी सोनी, अंशु अरोड़ा, हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट संबंधित ट्रेड यूनियन प्रधान तिलक भारद्वाज, महासचिव सर्वजीत बावा, हरियाणा यूनियन आफ जर्नलिस्ट के प्रधान राकेश भारतीय, प्रेस क्लब यमुनानगर के प्रधान प्रभजीत सिंह लक्की, महासचिव हरीश कोहली, संरक्षक प्रदीप शर्मा, अवतार चुग, राहुल सहजवानी, परवेज खान, राकेश जोली, राजीव जोली, संजीव चौहान, समीर कुमार, राजकुमार शर्मा, डाॅ. गुलाब, विजय शर्मा, चंद्रशेखर, सत्यम नागपाल आदि मौजूद रहे।