यमुनानगर:राजकीय माध्यमिक विद्यालय ग्राम खजूरी मे मनाया गया सूर्यनमस्कार अभियान।
January 18, 2025
0
यमुनानगर:राजकीय माध्यमिक विद्यालय खजूरी मे चलाया सूर्यनमस्कार अभियान।
महानिदेशक आयुष विभाग के निर्देशानुसार, चेयरमैन हरियाणा योग आयोग के मार्गदर्शन में तथा जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ प्रतिभा भटिया की अध्यक्षता में राजकीय माध्यमिक विद्यालय खजूरी में सूर्यनमस्कार कार्यक्रम का भव्य और सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
आयुष योग सहायक दीपक बडोला और योग सहायक अमित शर्मा ने प्रतिभागियों को सूर्यनमस्कार के 12 चक्रों का अभ्यास कराया। उन्होंने प्रत्येक चक्र के शारीरिक और मानसिक लाभों को विस्तार से समझाते हुए सही विधि से अभ्यास करवाया। इस विशेष कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को योग के महत्व और सूर्यनमस्कार के लाभों से अवगत कराना था।
सूर्यनमस्कार कार्यक्रम ने सभी प्रतिभागियों को ऊर्जा, ध्यान और शारीरिक स्फूर्ति का अनुभव कराया।यह कार्यक्रम न केवल योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक रहा, बल्कि छात्रों और शिक्षकों के बीच स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने का एक सशक्त माध्यम भी बना। मौके पर प्रधानाचार्य कुलदीप राणा, मुनीश, प्रभात, कुलदीप शर्मा, सरोज, ममता उपस्थित रहे।