यमुनानगर अपराध शाखा - 2 की टीम ने बाइक चोरी के गिरोह का किया भंडाफोड़, चोरी की 22 बाइक की बरामद।
January 13, 2025
0
यमुनानगर अपराध शाखा - 2 की टीम ने बाइक चोरी के गिरोह का किया भंडाफोड़, चोरी की 22 बाइक की बरामद।
डीएसपी राजेश कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल के मार्गदर्शन में जिला पुलिस अपराध व अपराधियों पर नकेल कस लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी के तहत कार्य करते हुए अपराध शाखा - 2 की टीम ने बाइक चोरी के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चोरी की 22 बाइक बरामद कर चोर गिरोह के 3 सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि अपराध शाखा -2 के इंचार्ज राजकुमार को गुप्त सूचना मिली कि सेक्टर-18 टाउन पार्क पर तीन युवक चोरी की पर बाइक घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर एएसआई योगेश, रमेश, सुखदेव, मनीष, संजय, कुलदीप, जसपाल, सुनील की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी के दौरान तीनों युवकों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान विष्णु कॉलोनी निवासी आकाश, रामेश्वर शाह व गुलाब नगर चौक निवासी हरिंदर उर्फ हांडा के नाम से हुई। आरोपियों ने पूछताछ में बाइक चोरी की 40 वारदातों का खुलासा किया है। आरोपियों से चोरी की 22 बाइक बरामद हो चुकी हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान आरोपियों से चोरी की अन्य बाइक भी बरामद की जाएगी।इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि आरोपियों ने पिछले 4 महीने में लगातार चोरी की वारदातों का अंजाम दिया। उन्होंने नेहरू पार्क, सिविल हॉस्पिटल यमुनानगर, रेलवे वर्कशॉप, सेक्टर- 18 सहित विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी की हुई है। एक आरोपी बाइक की रेकी करता था, दूसरा आरोपी व्यक्ति की रेकी करता था। तीसरा आरोपी बाइक चोरी करता था। आरोपी उत्तर प्रदेश में बाइक बेच देते थे। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।