यमुनानगर/ सीआईए वन की टीम ने 50 लाख रु कीमत की 552 ग्राम स्मैक के साथ सहारनपुर के गांव रसूलपुर निवासी इनसाद को किया गिरफ्तार।
January 13, 2025
0
यमुनानगर/ सीआईए वन की टीम ने 50 लाख रु कीमत की 552 ग्राम स्मैक के साथ सहारनपुर के गांव रसूलपुर निवासी इनसाद को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इसके तहत ही यमुनानगर सीआइए वन की टीम ने स्मैक बेचने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी के विरुद्ध सदर यमुनानगर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।डीएसपी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सीआइए वन की टीम रूटीन गश्त कर रही थी।तभी गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गांव रसूलपुर निवासी इनसाद बाइक पर स्मैक बेचने के लिए यमुनानगर में आएगा। इस सूचना पर टीम का गठन किया गया। टीम ने कलानौर में हाईवे के पास नाकाबंदी की। इसी दौरान बाइक पर इनसाद आता दिखाई दिया। उसे हिरासत में ले लिया गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीएसपी हेडक्वार्टर कंवलजीत की उपस्थिति में आरोपित की तलाशी ली गई। उसके पास से 552 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है। अब पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेगी व पता लगाएगी आखिर इतनी बड़ी मात्रा में नशा पदार्थ सप्लाई करने व तस्करी में कौन कौन शामिल है।