Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर/ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम इंद्रधनुष ऑडिटोरियम पंचकूला में आयोजन के अवसर पर हरियाणा में 250 स्थानों पर इन डोर जिम की स्थापना की।

यमुनानगर, 12 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम इंद्रधनुष ऑडिटोरियम पंचकूला में आयोजन के अवसर पर हरियाणा में 250 स्थानों पर इन डोर जिम की स्थापना की।
जिला परिषद के सीईओ वरिन्द्र सिंह ढुल के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम रखा गया। इसी कड़ी में पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता लव कुमार ने बताया कि यमुनानगर जिले के 11 स्थानों में इन डोर जिम योजना की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि इन डोर जिम योजना की स्थापना भोगपुर, कुलपुर, रपौली, टोपरा खुर्द, सिकंदरा, पालेवाला, संधाली, संधाला, गुमथला रॉव, दौलतपुर कलेसरा, ढाकवाला इत्यादि गांवों में की गई.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि हरियाणा के युवा हमेशा खेल-कूद में आगे रहे है, परिणाम वर्ष हरियाणा ओलंपिक और कॉमनवेल्थ खेलों में देश का मान बढाते आए है और हरियाणवी सेना और पुलिस में अपनी सेवा देते आए हैं। इन्हीं पहलुओं को नहर में रखते हुए हरियाणा सरकार ग्राम पंचायत इन डोर जिम योजना लाई है। जहां गांवों में इन डोर जिम योजना की स्थापना की जा रही है, वहीं युवाओं को आधुनिक फिटनेस उपकरणों के साथ अभ्यास करने का मौका मिलेगा, अब फिटनेस सुधारने और बड़ी परीक्षाओं की तैयारी करना और भी आसान होगा। ये जिमस केवल फिटनेस नहीं बल्कि सेना, पुलिस और खेलों में सफल होने के लिए युवाओं को तैयार करने का एक मजबूत कदम है। ग्राम पंचायतों के लोग इन डोर जिम योजना से फिट रहेंगे और अपने सपनों को पूरा करने में सक्षम रहेगें।
उन्होंने बताया कि फिट हरियाणा हिट हरियाणा के तहत ग्रामीण बच्चों, बुजुर्गों और महिलाएं भी अब इन जिम का प्रयोग करके एक स्वस्थ जीवन जी सकते है। हरियाणा सरकार की यह पहल स्वस्थ और सशक्त ग्रामीण भारत की और एक महत्वपूर्ण कदम हैं।
इस अवसर पर ऊँचा चांदना सरपंच सतपाल सैनी, जिला परिषद मेम्बर गोलनी श्रीमती सुमन, जिला परिषद मेम्बर सर्वजीत रघुवंशी, सरपंच झाड़ चंदना कर्म सिंह, नम्बरदार रपौली तेजिन्दर सिंह, सरपंच अकबरपुर अमन सैनी, सरपंच कुलपुर गुरमीत सिंह, सरपंच भोगपुर देवेंद्र सिंह वालिया, सरपंच टोपरा खुर्द देवेंद्र सिंह, जिला कष्ट निवारण कमेटी मेम्बर ब्रह्मपाल शर्मा, शक्ति केंद्र प्रमुख भोगपुर गोल्डी शर्मा, शक्ति केंद्र प्रमुख दीपक राणा, नरेन्द्र सैनी, रजीत राणा, हरदीप सैनी, परमजीत पम्मा, हरबंस लाल सैनी, कर्म सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad