यमुनानगर राष्ट्रीय सुरक्षा माह एक जनवरी से 31 जनवरी तक मनाया गया जा रहा है।
January 08, 2025
0
यमुनानगर राष्ट्रीय सुरक्षा माह एक जनवरी से 31 जनवरी तक मनाया गया जा रहा है।
इसी के अंतर्गत।जिला आरटीए व ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है ।।आरटीए इंस्पेक्टर विकास यादव ने जानकारी देते हुए बताया इसी कड़ी में आज शुगर मिल में आने वाले ट्रेक्टर ट्रॉली चालकों को जागरूक करते हुए यातयात नियमों संबंधी जानकारी दी गई व साथ ही धुंध व सर्दी के मौसम को देखते हुए ट्रेक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए व चालकों को जरूरी कागजात लेकर चलने को कहा गया क्योंकि चालान का कोई विकल्प नहीं है सिवाय जुर्माने के ।
अतः वाहन स्वामियों से निवेदन अंडर लोड वाहन लेकर चले, व जरूरी यातयात नियमों का पालन करे। वाहन मालिक समय पर गाड़ी पासिंग करवाए, व जल्दबाजी में दुर्घटनाओं को बढ़ावा न देकर जान कीमती है व घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है इसका अर्थ समझ कर जिम्मेदारी से वाहन चलाए ताकि दुर्घटनाओं को कम करने में भी सहयोग दिया जा सके।