यमुनानगर/ जिला यमुनानगर आबकारी विभाग की टीम ने ओचक निरीक्षण हेतु जगाधरी क्लब व थ्री चेयर रेस्तरां पर दबिश दी । अनियमितताएं पाए जाने पर एक्साइज एक्ट में किया मामला दर्ज
January 02, 2025
0
यमुनानगर/ जिला यमुनानगर आबकारी विभाग की टीम ने ओचक निरीक्षण हेतु जगाधरी क्लब व थ्री चेयर रेस्तरां पर दबिश दी । अनियमितताएं पाए जाने पर एक्साइज एक्ट में किया मामला दर्ज
बता दे जिला आबकारी व कराधान आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश पर सूचना के आधार पर जिला आबकारी विभाग की टीम जिसमें एईटीओ सतबीर सिंह, आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार व निरीक्षक मोहन सिंह राणा निरीक्षण करने जगाधरी क्लब पहुंचे। मौके पर कई लोग शराब का सेवन करते पाए गए , जहा छोटे बच्चे जिनकी उम्र 21 वर्ष से कम पाई गई । क्लब में मौजूद लोगों से लाइसेंस या किसी प्रकार के शराब के सेवन की मंजूरी मांगी गई तो क्लब प्रबंधन के पास किसी प्रकार की मंजूरी नहीं थी जो विभाग की टीम को।दिखाई जा सके। मौके पर शराब का सेवन करते वीडियोग्राफी भी की गई। क्लब के पास शराब परोसने व सेवन करवाने संबंधी कोई लाइसेंस नहीं था। मौके से चुवास रीगल सहित अन्य ब्रांड्स की कई शराब की बोतले व बीयर की बोतले बरामद हुई। मौके से कई खाली बोतले भी विभाग की।टीम को बरामद हुई। बिना मंजूरी लाइसेंस के शराब परोसने सेवन करवाने को लेकर जगाधरी क्लब द्वारा पंजाब एक्साइज एक्ट व आबकारी नीति 2024 25 की उलंघना की गई। जिस पर जगाधरी क्लब प्रबंधन व मैनेजर पर कार्यवाही अमल में लाई गई मौके पर एसएसआई राकेश कुमार को बुलाया गया व शराब की बोतले उनके हवाले की गई। बता दे इसी तरह की कार्यवाही यमुनानगर मॉडल टाउन में थ्री चेयर्स रेस्तरां पर भी आबकारी विभाग द्वारा अमल में लाई गई
बता दे नए साल के जश्न में डूबा यमुनानगर जिनमें कई होटल्स व बार में नाबालिग को एंट्री दी गई जो कि नियमानुसार गलत है
ऐसे में जिले के आबकारी विभाग ने सूचना के आधार पर जगाधरी क्लब व थ्री चेयर्स में निरीक्षण हेतु दविश दी व अनियमितताएं पाए जाने पर दोनों ही होटल व क्लब प्रबंधन पर मामला दर्ज किया गया।है
बता जगाधरी क्लब एक प्राइवेट क्लब है जिसके मेंबरशिप ही लाखों में है वो इसके सदस्य भी बड़े बड़े बिजनेसमैन है उसके बाद भी जगाधरी क्लब में बिना लाइसेंस के शराब सर्व किए जाना व बार में नाबालिगों का मिलना बड़ी बात है। इस प्रतिष्ठित क्लब के साथ जहां बड़े उद्योगपति जुड़े है तो वही क्लब के पास लीकर सर्व करने का लाइसेंस नहीं था जो कि क्लब प्रबंधन की और सवाल खड़े करता है जो कि मीडिया से बात करने के लिए सामने भी नहीं आए।