Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर/ फर्कपुर पुलिस ने चार नाबालिगों व एक बालिग आरोपी को किया गिरफ्तार,दो पक्षों के झगड़े में नाबालिग की जांघ में लगी गोली।

यमुनानगर/ फर्कपुर पुलिस ने चार नाबालिगों व एक बालिग आरोपी को किया गिरफ्तार,दो पक्षों के झगड़े में नाबालिग की जांघ में लगी गोली।
ससौली में दाे पक्षों के बीच झगड़े में एक युवक ने फायरिंग कर दी। गोली 17 वर्षीय रोहन की जांघ में लगी। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में दाखिल कराया गया। फर्क पर पुलिस ने चार नाबालिक सहित पांच युवकों को गिरफ्तार किया है चारों नाबालिक युवकों को कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया जबकि सुंदर विहार कॉलोनी निवासी सुमित जो कि एकमात्र बालिग आरोपी है को कोर्ट पेश कर न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया। थाना प्रभारी जनक राज ने बताया कि लड़की को मैसेज करने को लेकर दो दिन से दोनों पक्षों का विवाद चल रहा था लेकिन युवकों ने रात के अंधेरे में फायरिंग की और उनके दोस्त को ही गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया पुलिस ने मामले में गिरफ्तार किया है
गौरतलब है कि सुंदरनगर कालोनी निवासी रोहन ने बताया कि वह अपने दोस्त को छोड़ने के लिए ससौली रोड की ओर से जा रहा था। वहां पर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो रहा था। उन्हें देखकर वापस बाइक लेकर चलने लगा। तभी किसी ने फायरिंग कर दी। गोली जांघ में लगी। जिसके बाद वह युवक भाग निकले। वह उनमें से किसी को नहीं जानता है। पुलिस की जांच में सामने आया कि चार दिन पहले 17 वर्षीय देव ने अपनी ही कालोनी की एक लड़की को मोबाइल पर मैसेज कर दिया था। जिसका पता लड़की के भाई को लगा। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मिलकर देव को पीट दिया। अगले दिन देव ने अपने साथियों कांसापुर निवासी सागर व अन्य साथ मिलकर लड़की के भाई को पीटा। इस विवाद के बाद से ही दोनों पक्षों में रंजिश बनी हुई थी। रविवार की रात को देव व सागर के दोस्त की जन्मदिन की पार्टी थी। जिसमें वह आए हुए थे। यहां से पार्टी करते हुए वह ससौली रोड की ओर से घूम रहे थे। जहां उन्हें रास्ते में लड़की के भाई व उसके दोस्तों ने घेर लिया। दोनों पक्षों के बीच झगड़ा होने लगी। इस दौरान ही सागर ने फायरिंग कर दी। एक गोली रोहन की जांघ में लगी। वहीं फर्कपुर थाना प्रभारी जनक राज ने बताया कि दो पक्षों के बीच झगड़ा है। जिसमें सागर नाम के युवक ने फायर किया है।जनक राज ने बताया कि उनकी टीम ने सुंदर विहार कॉलोनी निवासी सुमित को गिरफ्तार किया इसके अलावा दो नाबालिक 17 वर्षीय हैं वह दो नाबालिक 15 वर्षीय हैं जिन्हें गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया और बाल सुधार करें भेज दिया गया मामले में फिलहाल मुख्य आरोपी कंस पुर निवासी अरुण फरार चल रहा है जी जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad