Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर: रक्तदान महाकल्याण ,रक्तदान करने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मानव श्रंखला बनाकर लोगों को रक्तदान के लिए किया गया प्रेरित।

यमुनानगर: रक्तदान महाकल्याण ,रक्तदान करने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मानव श्रंखला बनाकर लोगों को रक्तदान के लिए किया गया प्रेरित।
जहां एक ओर यातायात नियमों के प्रति जागरूकता व रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने को लेकर जिला प्रशासन समय समय पर आयोजन करता है तो वही जिले के युवा भी लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रयासरत हैं।
इसी कड़ी में आज मॉडल टाऊन स्थित नेहरू पार्क युवाओं ने रक्तदान जागरूकता के लिए श्रंखला बनाई जिससे आम जनसाधारण को रक्तदान के लिए जागरूक किया गया।
यह जागरूकता अभियान डिस्ट्रिक 3080 क्लब, रोट्रैक्ट यमुनानगर, रोटरी यमुनानगर, रोट्रैक्ट यमुनानगर रिवेरा, रोट्रैक्ट जीएनकेआईटीएम, रोट्रैक्ट जीएनकेसी, जीएनजी, रोट्रैक्ट डीएवी डेंटल कॉलेज की ओर से चलाया गया ।
हाथों में बैनर लेकर लोगों को समझाया कि लोगों को अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती व हमारा शरीर दुबारा से रक्त को पूरा कर लेता है ताकि हम कुछ समय बाद पुन रक्तदान कर किसी का जीवन बचा सके।
रोट्रैक्ट यमुनानगर के प्रधान शान सचदेवा ने बताया कि मॉडल टाऊन स्थित नेहरू पार्क के बाहर सभी युवक युवतियों ने रक्तदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जिसको लेकर श्रंखला बनाई गई, जिसमें उन्होंने अपने हाथों में रक्तदान जागरूकता के बैनर लेकर लोगों को जागरूक किया। सचदेवा ने बताया कि वह सभी क्लब के साथ मिल कर इस प्रकार के अभियान लगातार चलाते हैं और लोगों को जागरूक करते हैं ताकि लोग रक्तदान करें सडक़ हादसों में लोगों की जान चली जाती है कई मामलों में रक्तदान की कमी के कारण यह स्थिति उत्पन्न होती है।इसलिए हमें अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए ताकि किसी व्यक्ति की रक्त के अभाव में जान ना जाये।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा उन्होंने लोगों को यातायात के प्रति भी जागरूक किया है और खुद भी संकल्प लिया है कि जब भी वह चार पहिया वाहन चलायेंगे तो सीट बैल्ट जरूर लगायेंगे। यदि दो पहिया वाहन चलायेंगे तो हैल्मट का इस्तेमाल करेंगे। इस अवसर पर शिवांग गोयल, गुनीत, मुस्कान चावला, वंश, अशोक, सिमरण, वाहिनी सहित युवा मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad