Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर जिले में दिन-प्रतिदिन बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहें है और उनका खौफ बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को दिनदहाड़े रोडछप्पर में बदमाशों द्वारा फायरिंग के बाद शाम को फायरिंग का एक ओर मामला सामने आया।

यमुनानगर, 11 फरवरी। यमुनानगर जिले में दिन-प्रतिदिन बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहें है और उनका खौफ बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को दिनदहाड़े रोडछप्पर में बदमाशों द्वारा फायरिंग के बाद शाम को फायरिंग का एक ओर मामला सामने आया।
जब शहर के पॉश इलाके मॉडल टाऊन में डीएवी डेंटल कॉलेज के पास कार में बैठे युवकों पर एक्टिवा सवार एक युवक ने आकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। कार में बैठे एक युवक को दो गोलियां लगी। उसे तुंरत पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलने पर पुलिस की टीमें और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुटी। थोड़ी देर बाद एक्टिवा सवार हमलावर ने भी खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक हमलावर की पहचान आशीष निवासी सबलपुर की माजरी के रूप में हुई।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad