यमुनानगर:ततीमा,कटिंग,जमाबन्दियां,इंतकाल, माडर्न रिवन्यू रिकार्ड रूम एवं एनएचएआई से सम्बन्धित केसों को जल्द निपटाएं-उपायुक्त पार्थ गुप्ता।
February 10, 2025
0
यमुनानगर:ततीमा,कटिंग,जमाबन्दियां,इंतकाल, माडर्न रिवन्यू रिकार्ड रूम एवं एनएचएआई से सम्बन्धित केसों को जल्द निपटाएं-उपायुक्त पार्थ गुप्ता।
यमुनानगर, 10 फ़रवरी-उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में एक बैठक ली जिसमें जसपाल सिंह गिल उपमण्डल अधिकारी (ना०) व्यासपुर, रोहित कुमार उपमण्डल अधिकारी (ना०) छछरौली, नरेंद्र कुमार उपमण्डल अधिकारी (ना०) रादौर,सहायक अधीक्षक (राजस्व) कार्यालय,तरुण सहोता जिला राजस्व अधिकारी, यमुनानगर मौजूद रहे।उपायुक्त ने जिला राजस्व अधिकारी, यमुनानगर से ततीमा, कटिंग,जमाबन्दियां, इंतकाल, माडर्न रिवन्यू रिकार्ड रूम एवं एनएचएआई से सम्बन्धित केसों की स्थिति की जानकारी ली।
इसके उपरांत उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिला राजस्व अधिकारी, यमुनानगर को उपतहसील, सरस्वतीनगर की लम्बित जमाबन्दियां 10 दिन के भीतर पूर्ण करवाने,जिला में गिरदावरी का कार्य 13 फरवरी 2025 तक शुरू करने करने के आदेश दिये।उन्होंने उपमण्डल अधिकारी (ना०) जगाधरी, व्यासपुर, रादौर व छछरौली को कहा कि जिन इंतकालों को स्वीकृत हुए 10 दिन से अधिक का समय हो गया हैं उन इंतकालों को 14 फरवरी 2025 तक पूर्ण करना,जो जमाबन्दियां सदर में दाखिल नहीं हुई है उन्हें 14 फरवरी 2025 तक सदर में दाखिल करवाना सुनिश्चित करें।इसके अतिरिक्त कृषि सेन्सस से सम्बन्धित कार्य दिनांक 14 फरवरी 2025 तक पूर्ण करवाना व अमृत सरोवरों का भी नियमित निरीक्षण करवाना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि उपमण्डल अधिकारी (ना०) जगाधरी,उपमण्डल जगाधरी की तहसील जगाधरी में पड़ने वाले क्षेत्र गोविन्दपुरा, तेजली एवं रायपुर की वर्ष 2022-23 की लम्बित जमाबन्दियों को दिनांक 14 फरवरी 2025 तक सदर में जमा करवाना सुनिश्चित करेंगे ।