लिनस क्लब यमुनानगर- जगाधरी की ओर से निजी होटल में इंस्टॉलेशन अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
March 29, 2025
0
लिनस क्लब यमुनानगर- जगाधरी की ओर से निजी होटल में इंस्टॉलेशन अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में दिल्ली, चंडीगढ़ व पानीपत से समाजसेवा के माध्यम से जुड़ी व लीनस क्लब सदस्य व विशिष्ट सदस्य भी पहुंचे।
बता दे लीनस क्लब से जुड़ी उद्यमी महिलाएं न सिर्फ क्लब से जुड़ कर समाजसेवा में अग्रणीय कार्य कर रही है अपितु जिले में जरूरतमंद की मदद व शिक्षा के प्रति भी जागरूकता फैला रही है।
इस अवसर पर कई महिला उद्यमी व समाजसेवी महिलाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया व साथ ही क्लब से जुड़ी नई मेंबर को भी सम्मानित किया गया इस अवसर पर महिला सदस्य ने अपने विचार।भी सब के समक्ष रखे। व अगले।होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा को भी सबके समक्ष रखा।
इस अवसर पर लिनस क्लब की अध्यक्ष पलक गोयल ने बताया कि हमारा क्लब सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर महिलाओं को तकनीकी कौशल देने का प्रयास कर रहा है। जिसके तहत एक साल के अंदर क्लब के द्वारा कई प्रोजेक्ट के ऊपर कार्य किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन जगाधरी में क्लब की ओर से एक गौशाला को गोद लिया गया है जिसकी देखरेख उनके क्लब द्वारा की जा रही है।
इसी तरह इसी तरह से बालकुंज में बच्चों को सेनेटरी नैपकिन बनाने जैसा कार्य भी सिखाया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य किसी स्लम एरिया में जाकर जरूरतमंदों को केवल सामान बांटना ही नहीं बल्कि उनको साथ रहकर वहां अपनी उपस्थिति को भी दर्ज कराते है।
वहीं तकनीकी शिक्षा देकर उनके कौशल को बढ़ाना है और उसके लिए साधन भी उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता रहती है। की महिलाए व बच्चे शिक्षित व आत्मनिर्भर बने।
उन्होंने कहा कि सिलाई सेंटर के माध्यम से जरूरतमंद महिलाओं को प्रशिक्षण देने का कार्य हमारी संस्था द्वारा किया जा रहा है ताकि वह मुफ्त में यहां से प्रशिक्षण लेकर अपने पैरों पर खड़े होकर बुटीक आदि का कार्य शुरू कर सकें और अपने आप को आर्थिक रूप से मजबूत कर सकें ।
इसी तरह हमारा प्रयास है कि कैंसर से जुड़ी बीमारियों के बारे में महिलाओं की स्कैनिंग कर उन्हें जागरूक करें और उन्हें दवाइयां भी उपलब्ध करवाएं।
उन्होंने कहा कि हमारे क्लब को अभी केवल एक वर्ष ही हुआ है और इसमें हमारे सदस्यों की संख्या 20 से बढ़कर 37 हो गई है और निरंतर हमारा प्रयास जारी है कि इसमें समाज की जागरूक महिलाएं क्लब के माध्यम से और जुड़ेंगी और अधिक से अधिक हम समाज को लाभ पहुंचा सकेंगे और यही हमारे क्लब का मुख्य उद्देश्य है।
इस मौके पर पूनम गोयल कोषाध्यक्ष , शीना गोयल सचिव, उपाध्यक्ष सिमरन गर्ग, रितिका जैन सहित बड़ी संख्या में सदस्य शामिल रहीं।