यमुनानगर:हरियाणा बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर जिले में लगभग 12 हजार विद्यार्थी परीक्षा दे रहे है।
February 27, 2025
0
यमुनानगर:हरियाणा बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर जिले में लगभग 12 हजार विद्यार्थी परीक्षा दे रहे है।
जिले में 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए। नकल रोकने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा तीन उड़न दस्ते की टीमों का गठन किया गया। परीक्षार्थी के पास नकल करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलने पर शिक्षा विभाग द्वारा सख्त कार्यवाही के निर्देश भी जारी किए गए है।
गुरुवार को यमुनानगर के जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज से हरियाणा में 12वीं की बोर्ड की परीक्षा शुरु हो चुकी है जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षा का पहला पेपर शुक्रवार को गणित का होगा। बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर जिले के शिक्षा विभाग द्वारा हर प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिला यमुनानगर में 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि बोर्ड की परीक्षा में नकल को रोकने के लिए दो सदस्यीय तीन उड़न दस्ते की टीमों का गठन किया गया है।
जिसमें एक महिला व एक पुरुष निरीक्षक होगा जो नकल करने वाले विद्यार्थियों पर नजर रखेंगे ताकि किसी प्रकार की नकल न हो।उन्होंने कहा कि परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को सख्त हिदायत भी दी गई है कि वें परीक्षा केंद्र में किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अन्य डिवाइस उनके पास न हो। बोर्ड की इन परीक्षाओं में 10वीं व 12वीं के लगभग 12 हजार से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा दे रहे है।उन्होंने बताया कि 10 वीं की परीक्षाएं 19 मार्च को समाप्त होंगी वहीं 12वीं की परीक्षाएं दो अप्रैल को समाप्त होंगी।