Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर/जगाधरी:एग्रो नेचर फॉर्मिंग कंपनी जगाधरी द्वारा किसानों से करोड़ों की धोखाधड़ी, किसान व जमींदार पहुंचे एसपी यमुनानगर सुरेन्द्र सिंह भोरिया को शिकायत देने

यमुनानगर/जगाधरी:एग्रो नेचर फॉर्मिंग कंपनी जगाधरी द्वारा किसानों से करोड़ों की धोखाधड़ी, किसान व जमींदार पहुंचे एसपी यमुनानगर सुरेन्द्र सिंह भोरिया को शिकायत देने
चार राज्यों पंजाब हरियाणा हिमाचल यूपी के तकरीबन पांच हजार किसानों से केंचुआ खाद व अन्य जैविक उत्पादों में निवेश के नाम पर चालीस हजार रु से ढाई लाख रु जमा करवाए गएकंपनी प्रबंधक बोरिया बिस्तर लपेट कर फरार, कंपनी दफ्तर पर लगा ताला
बता दे जगाधरी की 17 सेक्टर मार्किट में मौजूद एग्रो नेचर फॉर्मिंग कंपनी द्वारा किसानों व जमींदारों को केंचुआ खाद सहित अन्य जैविक उत्पादों के निवेश करवाने के नाम पर व केंचुआ खाद उपलब्ध करवाने के नाम पर लाखों का निवेश करवाया गया।कुछ महीने तो कंपनी ने रिटर्न दिया लेकिन उसके बाद सब बंद, अब किसान जब कंपनी के दफ्तर पहुंचे तो वहां ताला लटका है। जिसके बाद बड़ी संख्या में किसान व जमींदार एसपी यमुनानगर सुरेन्द्र भोरिया को शिकायत देने पहुंचे की उनकी मेहनत व खून पसीने की कमाई उक्त कंपनी द्वारा ठग ली गई उसे वापिस करवाए।
पीड़िता किसान राम कुमार शर्मा ने बताया एग्रो नेचर फॉर्मिंग कंपनी में किसानों ने बड़ी संख्या में पैसा इस विश्वास पर लगाया कि कंपनी उन्हें केंचुआ खाद व जमा राशि पर मुनाफा देगी। लेकिन लिखित एग्रीमेंट व चेक के बाद दो महीने तो रिटर्न आया लेकिन उसके बाद बंद हो गया जिसके बाद कंपनी ऑफिस पर पहुंचने पर पता चला कि कंपनी दफ्तर बंद है व प्रबंधक फरार, राम शर्मा ने कहा तीन महीने से किसानों को कोई रिटर्न नहीं दिया व अब कंपनी प्रबंधक ताला जड़ फरार हो गए है , अब तकरीबन 7 से 8 हजार किसान है जिन्हें इस कंपनी द्वारा ठगा गया है। व जिला प्रशासन व सरकार से गुहार है कि एग्रो नेचर फॉर्मिंग कंपनी के प्रबंधकों को गिरफ्तार किया जाए व उनकी मेहनत का पैसा वापिस दिलवाया जाए।
बड़ी बात किसानों ने निवेश इस भरोसे पर किया की।कंपनी द्वारा खेती में सहायक केचुआ खाद उपलब्ध करवाई जाएगी व निवेश की गई राशि पर मुनाफा भी मिलेगा। लेकिन एग्रो नेचर फार्मिंग कंपनी द्वारा किसानों के साथ धोखा किया गया गया व कंपनी प्रबंधक कंपनी कार्यालय में ताला जड़ कर फरार हो गये है।। बड़ी किस तरह किसानों से कम्पनी में निवेश करवाया गया यह भी जांच का विषय है क्योंकि निवेश करवाने के लिए भी सरकार व विभाग कम्पनियों पर कई तरह सर्टिफिकेशन जारी करते है । किस बिना पर उक्त एग्रो नेचर कंपनी द्वारा हजारों किसानों के करोड़ों डकार लिए गए जांच का विषय, फिलहाल जांच पुलिस करेगी व कंपनी प्रबंधक करोड़ों डकार कर कहा फरार हुए है व कब पकड़ में आयेगे यह।भी बड़ा विषय। फिलहाल कई किसान अपनी राशि गवा चुके है। व जिन्हें इस बाबत कोई जानकारी नहीं है वह भी समझ ले किसी भी तरह के निवेश से पहले कंपनी की प्रोफाइल सहित अन्य डॉक्यूमेंट जांच ले व यह भी की कंपनी निवेश लेने में सक्षम है भी या नहीं।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad