Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर :आज पंचकुला में यमुनानगर विधायक घनश्यामसदास अरोड़ा की उपस्थिति में प्लाईवुड एसोसेशियन के पदाधिकारियों की हरियाणा सरकार ओएसडी राजेश खुल्लर के साथ प्लाईवुड से संबंधित समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की

यमुनानगर :आज पंचकुला में यमुनानगर विधायक घनश्यामसदास अरोड़ा की उपस्थिति में प्लाईवुड एसोसेशियन के पदाधिकारियों की हरियाणा सरकार ओएसडी राजेश खुल्लर के साथ प्लाईवुड से संबंधित समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. राजेश खुल्लर ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इन समस्याओ का हर संभव समाधान सरकार द्वारा किया जाएगा ताकि यमुनानगर जिले से प्लाईवुड उद्योग अन्य राज्यो में पलायन ना करे।
बड़ी बात बीते दिन हमने इसी विषय पर एक न्यूज़ रिपोर्ट तैयार की थी व यह भी बताया था कि किस तरह जिले से प्लाईवुड उद्योग पलायन की ओर है व सरकार इस और से उदासीन है।
जिसके बाद आज प्लाइवुड एसोसिएशन के प्रतिनिधि आज ओएसडी हरियाणा सरकार राजेश खुल्लर से मिले व इस अवसर पर यमुनानगर विधायक घनश्यामदास अरोड़ा भी मौजूद रहे।
इस दौरान जो भी मांगे रखी गई।राजेश खुल्लर से आश्वासन दिया कि प्लाइवुड उद्योग की हर समस्या को समय रहते हल किया जाएगा। व जिले से उद्योग पलायन नहीं होगा।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad