Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:अंतिम दिन समाप्त होने के बाद जिला के शराब के ठेके रहे बंद, 45 जॉन बिना नीलामी के बोलीदाता की राह देख रहे है कि कोई है भाई जो बोली लगा सके।

यमुनानगर:अंतिम दिन समाप्त होने के बाद जिला के शराब के ठेके रहे बंद, 45 जॉन बिना नीलामी के बोलीदाता की राह देख रहे है कि कोई है भाई जो बोली लगा सके।
वही इस पर विधायक यमुनानगर घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा है जिले में शराब ठेकों की ई नीलामी का जल्द होगा कोई फैसला,सरकार डरी नहीं पॉलिसी के तहत ही होंगे ठेके नीलम हरियाणा में इस बार शराब के ठेकों की नीलामी में अधिकांश शराब के ठेकेदार हिस्सा नहीं ले रहे। इसी के चलते आज हरियाणा के शराब के अधिकांश ठेके बंद है। क्योंकि 11 जून को शराब ठेकों के निर्धारित समय का अंतिम दिन था। जिसके चलते रात 12:00 बजे ठेके बंद कर दिए गए। अब नए ठेके की नीलामी के बाद ही उन्हें अलाट किए जाने की प्रक्रिया चल रही है।
प्रक्रिया में ज्यादातर ठेकेदारों ने हिस्सा नहीं लिया है। जिसके चलते प्रदेश के अधिकांश जिलों में बहुत कम जॉन नीलाम हुए हैं। यमुनानगर में भी 55 में से मात्र 10 जोन ही नीलाम हुए हैं। अकेले यमुनानगर में इससे सरकार को 403 करोड़ का नुकसान हो सकता है।
इस मामले को हाल ही में शराब ठेकों पर हुई फायरिंग को जोड़कर देखा जा रहा है। जिसको लेकर ठेकेदारों पर भय है। हालांकि यमुनानगर के उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भोरिया ने ठेकेदारों से बातचीत करके उन्हें पूरी सुरक्षा का भरोसा दिलाया था लेकिन फिर भी ठेकेदार सामने नहीं आ रहे।
यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा का कहना है कि सरकार डरी नहीं है बल्कि एक नीति के तहत ठेके दिए जाते हैं। उस नीति के तहत ही ठेके दिए जाएंगे। शायद 10% रेट बढ़ाए थे इस वजह से ठेकेदार आगे नहीं आए या जो भी कारण है वह इन कारणों की गहराई में नहीं जाना चाहेंगे। उन्हें उम्मीद है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री, सरकार पूरी तरह इस मामले में गंभीर है। और जल्द ही ठेके नीलाम कर दिए जाएंगे। अभी विभाग ने दोबारा से 13 जून तक के लिए ई नीलामी की प्रक्रिया शुरू की है। जिसमें 5 करोड़ तक के जॉन के लिए 5% रेट कम किए गए हैं। जबकि 5 करोड़ से अधिक के जॉन के लिए तीन प्रतिशत का रिजर्व प्राइस कम किया गया है। आबकारी विभाग को उम्मीद है कि इस कारण से अब शराब के ठेकेदार ई नीलामी में हिस्सा लेंगे और उन्हें ठेके अलाट किए जाएंगे।
देखना होगा कि अब क्या ठेकेदार ठेके लेंगे। या फिर यमुनानगर की जनता रुख करेगी कलानौर व साथ लगते जिलों का। स्नारोमांचक हो चली ई नीलामी में देखना होगा कि आखिर कौन बनेगा सिकंदर , या फिर जॉन बंद और शराब बंद ठेके के अंदर

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad