Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2025 में टेनिस स्पर्धा में यमुनानगर की शानदार जीत

राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2025 में टेनिस स्पर्धा में यमुनानगर की शानदार जीत
दिनांक 2 अगस्त से 4 अगस्त 2025 तक मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल (MNSS) राई, सोनीपत में हरियाणा खेल एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित राज्य खेल महाकुंभ 2025 के तहत टेनिस स्पर्धा का आयोजन हुआ। यह प्रतियोगिता केवल टीम इवेंट के रूप में आयोजित की गई थी, जिसमें पुरुषों एवं महिलाओं की कुल 20 पुरुष टीमों और 16 महिला टीमों के 250 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस आयोजन की मेजबानी जिला खेल कार्यालय सोनीपत द्वारा की गई।
यमुनानगर टीम ने पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक जीतते हुए प्रतियोगिता में चैंपियन का खिताब हासिल किया। टीम के कोच ललित टंडन ने बताया कि यमुनानगर ने प्री-क्वार्टर फाइनल में गुरुग्राम को 2-0 से, और क्वार्टर फाइनल में फरीदाबाद को 2-0 से हराया।सेमीफाइनल में यमुनानगर का मुकाबला टॉप सीड जींद से हुआ। सिंगल्स मैच 1-1 से बराबर रहने के बाद निर्णायक डबल्स मैच में सिद्धार्थ और शिखर की जोड़ी ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 6-3 से जीत दर्ज की।फाइनल मुकाबले में भी रोहतक टीम के साथ सिंगल्स मैच 1-1 से बराबरी पर रहे। डबल्स में यमुनानगर की टीम 3-5 से पीछे होने के बावजूद जबरदस्त वापसी करते हुए रोहतक से 7-5 से जीत हासिल कर चैंपियनशिप अपने नाम की। पुरुष टीम के खिलाड़ी थे: सिद्धार्थ, शिखर, हरमन सिंह, और प्रिंस। महिला वर्ग में यमुनानगर की टीम ने कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) जीता। कांस्य पदक मुकाबले में यमुनानगर ने कुरुक्षेत्र को 2-0 से हराया। आन्या टंडन और आराध्या टंडन ने अपने-अपने सिंगल्स मुकाबले जीतकर यह मुकाबला सीधे अपने नाम किया।सेमीफाइनल में यमुनानगर को करनाल से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था, परंतु क्वार्टर फाइनल में उन्होंने MNSS राय, सोनीपत को 2-0 से हराया था। महिला टीम की सदस्य थीं: आन्या टंडन, आराध्या टंडन, अमायरा कम्बोज, एंजल त्यागी और रेचेल बक्शी। प्रतियोगिता के समापन पर खिलाड़ियों को ट्रॉफी, पदक (मेडल) और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। यमुनानगर लौटने पर जिला खेल अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने दोनों टीमों और कोच ललित टंडन को बधाई दी। साथ ही, खेल विभाग के कोचों और अन्य स्टाफ ने भी टीम की इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad