Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:-छछरौली मार्केट कमेटी कार्यालय में किसानों की सुविधा के लिए शुरू की गई निशुल्क जलपान की व्यवस्था

यमुनानगर:-छछरौली मार्केट कमेटी कार्यालय में किसानों की सुविधा के लिए शुरू की गई निशुल्क जलपान की व्यवस्था

छछरौली अनाज मंडी में 1 अक्टूबर को धान की सरकारी खरीद प्रारंभ हो चुकी है, आज उसी के संदर्भ में छछरौली मार्केट सचिव अवतार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि छछरौली अनाज मंडी में फसल लेकर आने वाले किसानों की सुविधा के लिए मार्केट कमेटी छछरौली के कार्यालय में निशुल्क जलपान की व्यवस्था की गई है.जिसका शुभारंभ आज मंडी में फसल लेकर आए किसानों ,मंडी में कार्यरत लेबर व मंडी आढ़तियों ने किया, मार्केट कमेटी सचिव अवतार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों एवं मंडी में कार्यरत लेबर की सुविधा के लिए निशुल्क जलपान की व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी,उन्होंने बताया कि छछरौली अनाज मंडी में किसानों का धान  न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी पर खरीदा जा रहा है और खरीदे गए धान का उठान भी तेजी से हो रहा है ,भाजपा मीडिया प्रभारी व मंडी आढ़ती कपिल मनीष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समय अब तक छछरौली अनाज मंडी में लगभग 5 लाख से ज्यादा बोरी धान की सरकारी खरीद हो चुकी है, मंडी में किसानों की सुविधा के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद्य एवं अपूर्ति विभाग व हैफेड एजेंसी द्वारा पर्याप्त मात्रा में बारदाने का इंतजाम किया गया है,भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि मार्केट कमेटी द्वारा किसानों एवं लेबर की सुविधा के लिए निशुल्क जलपान की व्यवस्था की गई है यह एक सराहनीय कदम है इससे दूरदराज से मंडी में आने वाले किसानों को और ज्यादा सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगीं

 इस दौरान मौके पर मंडी सचिव अवतार सिंह, सहायक सचिव संदीप, लेखाकार सुरेंद्र कुमार ,मार्केट कमेटी से सोमनाथ गोयल, खाद्य एवं पूर्ति विभाग से इंस्पेक्टर सविता, हैफेड से गोविंद  व नीरज,फुड स्पलाई से ओमकार भीलपुरा,सुनील गोयल, संजय गोयल ,राजेश गोयल टोनी, नगेश चंद,अंकुश गर्ग, आयुष गोयल ,ईश्वर, बृजेश ,सुशील कुमार ,पंकज गर्ग, भूपेंद्र सिंह ,अनुज ,हरमनदीप सिंह, सुरजीत सिंह ,लक्ष्मीचंद, नवीन गोयल,कर्मवीर सिंह,मंयक गोयल,संजय गर्ग, अशवनी गोयल व भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग आदि उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad