यमुनानगर:- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जगाधरी के द्वारा संघ द्वारा संचालित शाखाओं पर यज्ञ का आयोजन किया गया
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जगाधरी के जिला प्रचार प्रमुख हरीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कोरोना महामारी के कारण जिन स्वंयसेवक की आक्समिक मृत्यु हो गई थी उन स्वयंसेवकों की आत्मिक शांति व कोरोना संक्रमण से अस्वस्थ हुए स्वयंसेवकों के शीघ्र स्वस्थ होने तथा भविष्य में समाज के पूर्ण स्वास्थ्य हेतु जागधरी नगर की 7 शाखाओं पर 7 हवन कार्यक्रम तथा विद्यार्थी शाखाओं का 1 हवन कार्यक्रम किया गया,संघ के रजनी प्रकाश वशिष्ठ ने बताया कि संघ के स्वंयसेवकों ने कोरोना संक्रमण में समाज की भलाई के लिए रात दिन कार्य किया व अपनी जान की भी परवाह नहीं की ,उन स्वयंसेवको के बलिदान के आगे हम सब नतमस्तक है,आज भी संघ के स्वयंसेवक कोरोना प्रभावितों की मदद कर रहे है,हवन करने से वातावरण भी पवित्र हो जाता है
इस अवसर पर विभाग प्रचारक सुंदर लाल ,भूपेश अरोड़ा, रमेश धारीवाल ,अजय,मनीष ,रजनी प्रकाश, विजय, माधव,गौरव, त्रिशू ,कपिल मनीष गर्ग इत्यादि व्यक्ति उपस्थित रहें


