Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर, 10 अक्तूबर( )अतिरिक्त मुख्य सचिव, पीडब्ल्यूडी आलोक निगम व उपायुक्त मुकुल कुमार ने आज सढौरा अनाज मंडी, बिलासपुर अनाज मंडी व जगाधरी अनाज मंडी में निरीक्षण करते हुए

यमुनानगर, 10 अक्तूबर(

   )अतिरिक्त मुख्य सचिव, पीडब्ल्यूडी आलोक निगम व उपायुक्त मुकुल कुमार ने आज सढौरा अनाज मंडी, बिलासपुर अनाज मंडी व जगाधरी अनाज मंडी में निरीक्षण करते हुए

धान खरीद कार्यों के साथ-साथ लिफ्टिंग व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए किसानों द्वारा जो समस्याएं बताई गई उनका मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को निदान करने के निर्देश दिये। 

अतिरिक्त मुख्य सचिव, पीडब्ल्यूडी आलोक निगम ने सबसे पहले सढौरा अनाज मंडी में जाकर सम्बन्धित अधिकारियों से अब तक कितनी धान आ चुकी है और कितनी लिफ्टिंग हो चुकी है, इस बारे जानकारी ली वहीं किसानों को दिए जाने वाले गेट पास के बारे में भी वास्तविक जांच की। उपायुक्त ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को बताया कि सढौरा अनाज मण्डी में धान की खरीद  हरियाणा वियर हाऊस कार्पोरेशन द्वारा निर्धारित मापदंडों के तहत धान खरीद का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। आज तक एजेन्सी द्वारा 12643 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है जबकि 8400 मीट्रिक टन धान का उठान भी हो चुका है। इसी प्रकार बिलासपुर अनाजमण्डी में धान की खरीद हरियाणा वियर हाऊस कार्पोरेशन द्वारा 12400 मीट्रिक टन धान की खरीद व 7000 मीट्रिक टन उठान हो चुका है। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि 24 घंटे के अंदर धान की खरीद का उठान सुनिश्चित होना चाहिए। इसलिए वे बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें। 
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने धान खरीद एजेङ्क्षसयों को निर्देश दिये कि वे सम्बन्धित किसान की जो समस्या है उसका समाधान करना सुनिश्चित करें, साथ ही उन्हें यह भी कहा कि आढ़तियों के माध्यम से 25 प्रतिशत गेट पास दिए जा सकते हैं। इसलिए वे इस बात का ध्यान रखें कि आढ़तियों द्वारा जिस किसान की फसल तैयार होकर मंडी में आ चुकी है और उसे गेट पास दिया जाना है वे उसे दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करने दिया जायेगा। मंडी में सभी बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं।  अतिरिक्त मुख्य सचिव, पीडब्ल्यूडी आलोक निगम व उपायुक्त मुकुल कुमार ने नमी मापक यंत्र के माध्यम से मंडी में पड़ी धान की नमी व कांटे पर तुलवाकर बोरियों की भी जांच की। उन्होंने बताया कि 19 प्रतिशत नमी तक धान खरीदी जा सकती है। इसलिए किसान अपनी फसलों को सुखाकर ही मंडी में लाएं। प्रशासन द्वारा किसानों व आढ़तियों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का काम किया जायेगा। 
इसके उपरांत अतिरिक्त मुख्य सचिव, पीडब्ल्यूडी आलोक निगम व उपायुक्त मुकुल कुमार ने जगाधरी अनाज मंडी में जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मौके पर मौजूद किसानों से बातचीत की। किसानों ने मंडी में सभी सुविधाएं बेहतर है इस बारे उन्हें बताया। जगाधरी अनाजमण्डी में धान की खरीद हैफेड व डीएफएससी द्वारा 26619 मीट्रिक टन धान की खरीद व 13058 मीट्रिक टन उठान हो चुका है। आढ़तियों ने पेमैंट संबधी समस्या भी उपायुक्त के समक्ष रखी, उपायुक्त ने कहा कि अबकी बार आढ़तियों व किसानों की सहमति के बाद ही उनके खाते में पेमेंट भेजने का काम किया जा रहा है यदि फिर भी कोई दिक्कत है तो उसे दूर करने का काम किया जायेगा।  उन्होंने कहा कि धान की खरीद की पैमेंट किसानो के खाते में सोमवार से उनके खाते में भेजी जाएगी। उन्होंने ने किसानों को कहा कि यदि फिर भी उन्हें किसी प्रकार की समस्या आती है तो वह मार्किट कमेटी सचिव व सम्बन्धित अधिकारियों को बताकर अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल 10 अक्तूबर 2019 तक 103439 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई थी। इस वर्ष 10 अक्तूबर 2020 तक 178391 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। निरीक्षण के उपरांत अतिरिक्त मुख्य सचिव ने पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाऊस जगाधरी में अधिकारियों की बैठक ली और अधिकारियों को धान खरीद सम्बंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने किसानों से अपील की हैं कि किसान मंडी में अपनी धान की फसल सुखाकर ही लाए ताकि किसानों को फसल का सही समय पर तथा उचित मुल्य मिल सके। क्योकि इस वर्ष खरीद कार्य ई-खरीद प्रणाली के तहत खरीद कार्य हो रहा है जिसके लिए आवश्यक है कि किसान फसल लेकर मण्डी में आऐ तो अपना आधार कार्ड या मोबाईल साथ लेकर क्योंकि गेट पास तभी कटेगा जब किसान के पास आनलाईन ई-खरीद प्रक्रिया के तहत ओ.टी.पी. इन्द्राज होगा। उन्होंनेे सभी खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि वे मण्डियों से खरीदे गए धान को जल्दी उठाने की व्यवस्था करें ताकि किसान सुविधापूर्ण तरीके से अपनी फसल बेच सके। 
इस मौके पर बिलासपुर के एसडीएम भारत भूषण कौशिक, जगाधरी के एसडीएम दर्शन कुमार,  डीएफएससी सुनील शर्मा, हरियाणा वियर हाऊस के डीएम डीके पाण्डेय, हैफेड के डीएम अनुप नैन, नायब तहसीलदार सढौरा भारत भूषण, सढौरा मार्किट कमेटी के सचिव, बिलासपुर मार्किट कमेटी के सचिव संत कुमार, जगाधरी मार्किट कमेटी के सचिव ऋषि राज यादव, अनाज मण्डी के पूर्व प्रधान नरेश सिंगला, गगन गोयल, राजकुमार अग्रवाल, उप प्रधान प्रदीप वर्मा के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad