यमुनानगर, 16 अक्तूबर( )-हरियाणा प्रदेश में कितने लोगों में कोरोना संक्रमण आकर जा चुका है, इसके लिए हर जिले में दूसरी बार सीरों सर्वे कराया जाएगा
। इसकी प्रक्रिया का शुभारम्भ विडीयो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से माननीय स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा ए.सी.एस. स्वास्थ्य राजीव अरोडा, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. सूरजभान, निदेशक डॉ. उषा गुप्ता, एम.डी. एन.एच.एम प्रभजोत सिंह की उपस्थिति में किया गया। जिसमें यमुनानगर सहित कई जिलों के सिविल सर्जन विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जूडे।
सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने बताया कि यमुनानगर में सीरो सर्वे द्वितीय में 19 व 20 अक्तूबर 2020 को 720 व्यक्तियों के सैम्पल लिये जायेंगे तथा 20 से 22 अक्तूबर तक उनकी जिला स्तर पर जॉंच की जायेगी तथा सर्वे के लिए विभाग की ओर से चिकित्सकों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण पूर्ण कराया गया है। उन्होने बताया की जिला यमुनानगर के 4 शहरी क्षेत्रों (सिविल डिस्पेन्सरी हुड्डा, अर्बन हैल्थ सैन्टर गंगानगर, मुखर्जीपार्क व सरोजनी कॉलोनी) में तथा 4 ग्रामीण क्षेत्रों (सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाहरपुर, सढौरा, प्रतापनगर व बिलासपुर) में घरों से सैम्पल लिये जायेंगे।
डॉ. दहिया ने बताया कि जिला यमुनानगर में सीरो सर्वे प्रथम चरण में पहले कराया जा चूका है तथा प्रथम चरण के दौरान लगभग 8.3 प्रतिशत लोगों में संक्रमण रोधक क्षमता पाई गई थी। उन्होने बताया कि इस सर्वे के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर आयुवर्ग के लोगों के एंटी बॉडी टेस्ट कराये जाएंगे। डॉ. दहिया ने कहा कि कोरोना संक्रमित लोगों के अलावा कुछ लोगों में कोरोना के लक्षण पाये गये हैं और उनमें मजबूत प्रतिरोधक क्षमता बन चुकी है। ऐसे लोगों को कोरोना से कोई खतरा नहीं है, अत: संक्रमण होकर ठीक होने का पता लगाने के लिए सीरो सर्वे कराया जा रहा है।


