यमुनानगर:इंस्पायर ह्यूमैनिटी चैरिटेबल ट्रस्ट कर रहा है मानवता के लिए कार्य यह शब्द नगर निगम मेयर मदन चौहान ने कहे।
यमुनानगर, 21 अक्तूबर( )-इंस्पायर ह्यूमैनिटी चैरिटेबल ट्रस्ट(रजि.) के संज्ञान में संत नगर की एक अकेली रह रही बुजुर्ग महिला का मामला सामने आया,जो आय का कोई भी साधन ना होने से अपने बिजली का बिल जमा नहीं करवा पा रही थी और संस्था द्वारा मेयर मदन चौहान के हाथों से आर्थिक मदद का चेक भेंट करवाया ताकि वो अपने बिजली का बिल जमा करवा सके,मेयर मदन चौहान ने कहा कि इंस्पायर ह्यूमैनिटी चैरिटेबल ट्रस्ट समाज के लिए बहुत ही उत्तम कार्य कर रहा है जो समय समय पर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहा है और आज के समय में ऐसे ही युवाओं की देश को जरूरत भी है। जो समाज में समय समय पर अपना योगदान देते रहे,मेयर मदन चौहान ने कहा कि जरूरत मंद लोगों की सहायता की जानी चाहिए।
संस्था सचिव शम्मी गुप्ता ने बताया कि संस्था हिन्दू धर्म के प्रचार के लिए भी कार्य कर रही है, जिसके लिए श्रीमद्भागवत गीता की प्रथम प्रति संस्था की तरफ से मेयर मदन चौहान को भेंट कर रहे है व अन्य लोगों तक भी इसका वितरण किया जाएगा जिससे अधिक से अधिक युवा हमारे हिन्दू धर्म से अवगत हो सके।
इस दौरान भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, अमित अग्रवाल, सनी गोयल, नितिन जैन, वासु जैन, विपिन गोयल, आशुतोष चावला, संदीप बजाज, शिव प्रताप चौहान, रत्न लाल जिंदल, राघव गोयल, हिमांशु धामिजा, परवीन अरोड़ा, अनूप सैनी, विजेता शर्मा उपस्थित रहे।