बिलासपुर: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए बिलासपुर के अंत्योदय सरल केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया
December 25, 2020
0
बिलासपुर, 25 दिसम्बर( ) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए बिलासपुर के अंत्योदय सरल केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम बिलासपुर वीरेंद्र सिंह ढुल ने कविता सुनाकर कार्यक्रम को प्रारंभ किया । उन्होंने कहा कि अंत्योदय सरल केंद्र में सभी योजनाएं और सेवाएं ऑनलाईन दी जा रही है । जिससे कि अब जरूरी सेवाओं के लिए लोगों को गांव से शहर और शहर से अन्य कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते । उन्होने बताया कि अब इन योजनाओं का लाभ उपमंडल स्तर पर सरल केन्द्रों के माध्यम से ऑन लाईन उपलब्ध किया जा रहा है। उन्होने कहा कि डिजीटल इंडिया की दिशा में सरकार का यह एक महत्वपूर्ण कदम है और अब लोगों के घर के नजदीक ही यह सुविधाएं उपलब्ध हो गई है। उन्होने कहा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं, स्कीमों व डिजिटल सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वामित्व स्कीम जिसमें सभी गांव को लाल डोरा मुक्त करने, परिवार पहचान पत्र बनाकर सरकार द्वारा दी जा रही सभी सुविधाएं आसानी से ली जा सकती है। पहचान पत्र बनने से कम दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी वह बार-बार वेरिफिकेशन नहीं करवानी पड़ेगी। इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल डिजिटल पब्लिक लाइब्रेरी, ई ऑफिस, ऑनलाइन बिल पेमेंट सॉफ्टवेयर, हरियाणा फॉरेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम व कई अन्य सुविधाओं का भी उद्घाटन किया। कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 2020 सुशासन संकल्प वर्ष रहा इसी तरह अगला वर्ष 2021 सुशासन परिणाम वर्ष होगा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीडियों कांफ्रैंस के माध्यम से इन सभी कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को अपना संदेश दिया। हरियाणा सरकार ने ई-गवर्नेंस से गुड गवर्नेंस व्यवस्था के तहत प्रदेश वासियों को सभी सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ घर पर ही देने, डुप्लीकेसी को समाप्त करने व नागरिक डाटाबेस तैयार करने के लिए परिवार पहचान पत्र कार्यक्रम शुरू किया है जिसमें प्रदेश में जिला यमुनानगर दूसरे स्थान पर है। ग्रामीण क्षेत्र में 84 प्रतिशत और शहरी क्षेत्र में 62 प्रतिशत परिवारों के परिवार पहचान पत्र बनाए जा चुके हैं। कार्यक्रम के तहत प्रत्येक परिवार को को एक यूनिक आईडी नंबर दिया जा रहा है। इसके लिए डब्ल्यूडब्ल्यू डाट मेरा परिवार डाट हरियाणा डाट जीओवी डाट इन पोर्टल आरंभ किया गया है।
पोर्टल से मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता तथा विधवा निराश्रित महिला पेंशन योजना को जोड़ा गया है। इस पोर्टल पर अब तक 60.14 लाख परिवारों का रिकॉर्ड उपलब्ध है जिनमें से 15 लाख परिवारों के परिवार पहचान पत्र तैयार किए जा चुके हैं। इसी प्रकार सरकार की योजनाओं के कार्यान्वियन की देखरेख एवं डिजिटल साधनों से सेवाओं व योजनाओं का लाभ देने के लिए नागरिक संसाधन सूचना विभाग गठित किया गया है। सरकारी कामकाज में तेजी लाने और फाइलों के ऑनलाइन शीघ्र निपटान के लिए ई-ऑफिस की शुरुआत की गई है। वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से आमजन की सरकार तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए ई-सचिवालय पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। ई-आफिस में भी प्रदेश में यमुनानगर का प्रथम स्थान है। वैब हारलिश पूरे प्रदेश में लागू किया गया है। इस प्रणाली पर सभी संपत्तियों और रिकार्ड का ब्यौरा ऑनलाइन उपलब्ध करवाया गया है। दस्तावेजों का पंजीकरण इंतकाल,जमाबंदी रिकॉर्ड का रख-रखाव, ई-खसरा गिरदावरी, रोजनामचा व स्वामित्व रिकॉर्ड की नकल आदि जारी किए जाते हैं। प्रदेश में 15311 अटल सेवा केंद्रों और 117 अंत्योदय सरल केंद्रों के माध्यम से 39 विभागों की 542 योजनाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा भी सरकार द्वारा डिजिटल सेवाओं के विस्तार के लिए नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं और हरियाणा प्रदेश गुड गवर्नेस और ई-गवर्नेस के क्षेत्र में देश भर में अग्रणी राज्य बन चुका है।
इस मौके पर बिलासपुर ब्लाक समिति के चेयरमैन महिपाल संधाए, बिलासपुर के डीएसपी आशीष चौधरी, तहसीलदार तरुण सहोता, बीडीपीओ बलराम गुप्ता, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ इकबाल सिंह, नायब तहसीलदार भारत भूषण, सूचना केंद्र सहायक शमशाद अली, मार्केट कमेटी के सचिव संत कुमार, ग्राम सचिव बलकार सिंह व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।


