यमुनानगर:-सुशासन दिवस पर जिला सचिवालय में आयोजित किया गया जिला स्तरीय कार्यक्रम, मण्डलायुक्त ने ई-गर्वनेस क्षेत्र में यमुनानगर जिला की प्रगति को सराहा।
December 25, 2020
0
यमुनानगर-सुशासन दिवस पर जिला सचिवालय में आयोजित किया गया जिला स्तरीय कार्यक्रम, मण्डलायुक्त ने ई-गर्वनेस क्षेत्र में यमुनानगर जिला की प्रगति को सराहा।
स्वामित्व योजना में लाहसाबाद गांव के प्यारे लाल को मण्डलायुक्त ने प्रदान की टाईटल डीड राईट की कॉपी।
यमुनानगर:-केन्द्र और राज्य सरकार के निर्णय के तहत आज जिला सचिवालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी और महान स्वतंत्रता सैनानी पं. मदन मोहन मालवीय की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में मण्डलायुक्त श्रीमती दीप्ती उमाशंकर, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, उपायुक्त मुकुल कुमार, पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने दोनो महान विभूतियों को पुष्पाजंलि भेंट की और देश व समाज के प्रति उनकी सेवाओं को नमन किया। इस आयोजन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी विडियों कांफ्रें सिंग के माध्यम से प्रदेश में आयोजित किए गए जिला, उपमण्डल और खण्ड मुख्यालय के कार्यक्रम के प्रतिभागियों को सम्बोधित किया और विभिन्न नए कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश वासियों के नाम दिए गए संदेश में कहा कि वर्ष 2020 को सुशासन संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया और इस वर्ष के दौरान ई-गर्वनेंस के 40 से अधिक कार्यक्रम आरम्भ किए गए। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम तकनिकि रूप से आरम्भ हो चुके है और अब वर्ष 2021 को सुशासन परिणाम वर्ष में मनाते हुए प्रत्येक नागरिक तक इन कार्यक्रमों का लाभ पंहुचाना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने विडियों कांफ्रें सिंग के माध्यम से ई-गर्वनेंस में बेहतर कार्य के लिए 10 राज्य स्तरीय और 6 जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए। इसके अलावा स्वामित्व योजना के तहत यमुनानगर जिला के प्यारेलाल सहित 81 गांवों के 22 हजार से अधिक लाभार्थियों को स्वामित्व टाईटल डीड भेंट की। उन्होंने परिवार पहचान पत्र को सरल केन्द्र की 100 सेवाओं के साथ जोडऩे के पोर्टल का शुभारम्भ किया। इसी प्रकार बागवानी विभाग,डिजिटल पब्लिक लाईब्रेरी, जिला स्तर पर ई-ऑफिस और वन विभाग के ऑन लाईन कार्यक्रमों का उदघाटन भी किया। मुख्यमंत्री ने एक जनवरी 2021 से लागू होने वाले सूक्ष्म सिंचाई, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग एवं हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन की विभिन्न पदों की भर्ती के लिए वन टाईम एपलिकेशन व ईलिजिबिल्टी टैस्ट, विभिन्न खेल पुरस्कारों की राशि में वृद्घि करनी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की तर्ज पर सब्जियों और फल उत्पादकों के रिस्क कवर के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना, सीएलयू की ऑनलाईन परमिशन, जिला की किसी भी तहसील में भूमि पंजीकरण की छूट प्रदान करने, कर्मचारियों को मिलने वाली ए.सी.पी. का लाभ ऑनलाईन देने जैसे नए कार्यक्रम भी घोषित किए।
मण्डलायुक्त श्रीमती दीप्ती उमाशंकर ने ई-गर्वनेेंस के क्षेत्र में यमुनानगर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों और ई-ऑफिस, सी.एम.विण्डों व अंत्योदय सरल कार्यक्रमों के तहत राज्य स्तर पर हासिल की गई विशेष उपलब्ध्यिों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ई-गर्वनेंस से गुड गर्वनेंस कार्यक्रम की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 25 दिसम्बर 2014 को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जंयती पर की गई थी और इस समय हरियाणा ई-गर्वनेंस के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की लाल डोरे के अंदर स्थित सम्पत्तियों के मालिकाना हक के लिए आरम्भ की गई स्वामित्व योजना को केन्द्र सरकार के साथ-साथ देश के 8 अन्य राज्यों ने अपनाया है। मुख्यमंत्री द्वारा 21 अक्तूबर को प्रदेश के सभी जिलों में 11-11 गांवों को स्वामित्व योजना का लाभ सुनिश्चित करने का लक्ष्य दिया था और यमुनानगर जिला ने इस कार्यक्रम में लक्ष्य से अधिक सफलता हासिल की है।उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ समाज के गरीब से गरीब व्यक्ति तक सुविधापूर्ण तरीके से पंहुचाना ही सुशासन का वास्तविक अर्थ है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अंत्योदय सरल केन्द्रों के माध्यम से 39 विभागों की 542 से अधिक योजनाओं व सेवाओं का लाभ ऑनलाईन प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार ने सरकारी कार्यालयों की कार्य प्रणाली को पारदर्शी व जवाबदेह बनाने के लिए ई-ऑफिस कार्यक्रम आरम्भ किया है और यमुनानगर जिला इस कार्यक्रम में भी प्रदेश के उन तीन जिलों में शामिल है जिनमें 36 विभागों के कार्यालयों को पेपरलैस सुविधा से जोड़ा गया है। इसके अलावा उन्होंने गत 6 वर्षो में प्रदेश में सुशासन व्यवस्था के तहत डिजिटल और ई-गर्वनेंस के विभिन्न कार्यक्रमों तथा प्राप्त किए गए लक्ष्यों का विस्तारपूर्वक जिक्र किया।
विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने इस मौके पर कहा कि जनता को बेहतर शासन व प्रशासन देने की शुरूआत पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में की गई थी। वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा इस परिकल्पना को धरातल पर लागू किया गया है और लोगों को घर बैठे योजनाओं का लाभ उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंनेे सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र को अंत्योदय सरल केन्द्रों की 100 योजनाओं के साथ जोडऩे के प्रयासों और इस क्षेत्र में यमुनानगर जिला प्रशासन हासिल किए गए लक्ष्यों की सराहना की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों का आह्वïान किया कि वे सरकार व जनता के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी का कार्य करते हुए प्रत्येक नागरिक तक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच का लाभ पंहुचाना सुनिश्चित करें।उपायुक्त मुकुल कुमार ने मण्डलायुक्त व विधायक का स्वागत करते हुए कहा कि सी.एम.विण्डों पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के निपटान में यमुनानगर जिला प्रदेशभर में पहले स्थान पर है। इसी प्रकार परिवार पहचान पत्र बनाने के क्षेत्र में द्वितीय स्थान और अंत्योदय सरल केन्द्र की सेवाओं के क्षेत्र में छटे स्थान पर है। उन्होंने प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री द्वारा आरम्भ किए गए नए कार्यक्रमों व जनता को बेहतर सुविधाए उपलब्ध करवाने के लिए सभी सम्भव प्रयास किए जाएगे।इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा,सीईओ जिला परिषद नवीन आहूजा, डीटीओ भारत भूषण कौशिक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकर लाल गोयल, जिला राजस्व अधिकारी अभिषेक बिबियान, सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया, डीआईओ अरविन्द्रजोत सिंह वालिया, डीआईपीआरओ हरदीप सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Tags







