Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

रादौर/यमुनानगर:- रादौर के एसडीएम सुशील कुमार ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस 25 दिसंबर को प्रतिवर्ष सुशासन दिवस के रूप में आयोजित किया जाता है

रादौर/यमुनानगर:- रादौर के एसडीएम सुशील कुमार ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस 25 दिसंबर को प्रतिवर्ष सुशासन दिवस के रूप में आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी हरियाणा सरकार द्वारा राज्य, जिला, उप मंडल और खंड स्तर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी व महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्म दिवस के अवसर पर सुशासन दिवस के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। मैं इस मौके पर आप सभी को क्रिसमस पर्व की भी हाॢदक बधाई देती हँू। मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीडियों कांफ्रैंस के माध्यम से इन सभी कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को अपना संदेश देंगे। हरियाणा सरकार ने ई-गवर्नेंस से गुड गवर्नेंस व्यवस्था के तहत प्रदेश वासियों को सभी सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ घर पर ही देने, डुप्लीकेसी को समाप्त करने व नागरिक डाटाबेस तैयार करने के लिए परिवार पहचान पत्र कार्यक्रम शुरू किया है जिसमें प्रदेश में जिला यमुनानगर दूसरे स्थान पर है। ग्रामीण क्षेत्र में 84 प्रतिशत और शहरी क्षेत्र में 62 प्रतिशत परिवारों के परिवार पहचान पत्र बनाए जा चुके हैं। कार्यक्रम के तहत प्रत्येक परिवार को को एक यूनिक आईडी नंबर दिया जा रहा है। इसके लिए डब्ल्यूडब्ल्यू डाट मेरा परिवार डाट हरियाणा डाट जीओवी डाट इन पोर्टल आरंभ किया गया है।  पोर्टल से मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना वृद्धावस्था सम्मान भत्ता तथा विधवा निराश्रित महिला पेंशन योजना को जोड़ा गया है। इस पोर्टल पर अब तक 60.14 लाख परिवारों का रिकॉर्ड उपलब्ध है जिनमें से 15 लाख परिवारों के परिवार पहचान पत्र तैयार किए जा चुके हैं। इसी प्रकार सरकार की योजनाओं के कार्यान्वियन की देखरेख एवं डिजिटल साधनों से सेवाओं व योजनाओं का लाभ देने के लिए नागरिक संसाधन सूचना विभाग गठित किया गया है। सरकारी कामकाज में तेजी लाने और फाइलों के ऑनलाइन शीघ्र निपटान के लिए ई-ऑफिस की शुरुआत की गई है। वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से आमजन की सरकार तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए ई-सचिवालय पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। ई-आफिस में भी प्रदेश में यमुनानगर का प्रथम स्थान है। वैब हारलिश पूरे प्रदेश में लागू किया गया है। इस प्रणाली पर सभी संपत्तियों और रिकार्ड का ब्यौरा ऑनलाइन उपलब्ध करवाया गया है। दस्तावेजों का पंजीकरण इंतकाल,जमाबंदी रिकॉर्ड का रख-रखाव, ई-खसरा गिरदावरी, रोजनामचा व स्वामित्व रिकॉर्ड की नकल आदि जारी किए जाते हैं।  प्रदेश में 15311 अटल सेवा केंद्रों और 117 अंत्योदय सरल केंद्रों के माध्यम से 39 विभागों की 542 योजनाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जा रही है। कोई भी प्रदेश वासी जिला स्तर पर स्थापित की गई सीएम विण्डों से शिकायत माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकता है। अब तक सीएम विण्डों पर प्राप्त 759785 सीटों में से 725248 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है। शिकायत कर्ता द्वारा ऑन लाईन शिकायत की निगरानी के लिए शिकायत नम्बर का उपयोग किया जाता है। सामान्य नागरिकों से शिकायतें प्राप्त करने के लिए सभी जिलों और उपमण्डल कार्यालयों सीएम विंडों कांऊटर बनाया गया है। सीएम विंडों की शिकायतों के निपटान में जिला यमुनानगर प्रदेश में पहले स्थान पर है। प्रदेश की 4496 ग्राम पंचायतों में इंटरनेट सेवाओं के लिए वाईफाई हॉटस्पॉट लगवाए गए हैं। इसके अलावा भी सरकार द्वारा डिजिटल सेवाओं के विस्तार के लिए नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं और हरियाणा प्रदेश गुड गवर्नेस और ई-गवर्नेस के क्षेत्र में देश भर में अग्रणी राज्य बन चुका है। इस अवसर पर डीएसपी राणधीर सिंह, डॉ विजय परमार, बीडीपीओ कवर भान नरवाल, ब्लॉक चेयरमैन सुनीता रानी, एसएचओ गुरूदेव सिंह,पार्षद भगवत दयाल कटारिया, कुलदीप नंबरदार, कानूनगो सतीश गोयल रामजान खान,मुकेश काम्बोज, डॉ विमल गर्ग, विक्रम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थें। 

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad