यमुनानगर:जिला स्तरीय निरीक्षण कमेटी द्वारा बालकुंज में किया गया निरीक्षण-एसडीएम
December 15, 2020
0
जिला स्तरीय निरीक्षण कमेटी द्वारा बालकुंज में किया गया निरीक्षण-एसडीएम
यमुनानगर, 15 दिसम्बर( )-जिला यमुनानगर के सभी बाल देखरेख केंद्रों में जिला स्तरीय निरीक्षण कमेटी द्वारा एसडीएम बिलासपुर विरेन्द्र सिंह ढुल की अध्यक्षता में निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा स्वास्थ्य खानपान तथा रहन-सहन से संबंधित दी जाने वाली वस्तुओं की जांच की गई। निरीक्षण में कमेटी द्वारा सुझाव दिया गया कि स्टाफ  को बिना इजाजत कोई छुट्टी ना दी जाए ताकि बच्चों के लिए कोई दिक्कत न आए। स्टाफ  का रिकॉर्ड चेक किया गया।
एसडीएम बिलासपुर ने बताया कि जिले में 4 फॉर्मल शिक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें तीर्थ नगर, गरीब बस्ती रेलवे स्टेशन यमुनानगर, गाबा हॉस्पिटल, इंडस्ट्री एरिया और तीन संपर्क केंद्र बनाए गए हैं। यमुनानगर बस स्टैंड, जगाधरी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन यमुनानगर आदि इन स्थानों पर जो बच्चे बिछड़ जाते हैं उन्हें ओपन शेल्टर होम में रखा जाता है। 
इस अवसर पर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी सदस्य डिवीजन बाल कल्याण अधिकारी मनीषा खन्ना, जिला बाल कल्याण अधिकारी सुखविंदर सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी अंचल त्यागी, बाल कल्याण समिति सदस्य अलका गर्ग, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ओपन शेल्टर होम संजीव कुमार, स्वास्थ्य विभाग से डॉ पुनीत कालड़ा, डॉक्टर पारस इत्यादि व्यक्ति उपस्थित थे।
Tags

