Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर 27 फरवरी( )जगाधरी-यमुनानगर टेनिस एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय बलराज गुप्ता मेमोरियल सीन्यर्ज़ टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन जगाधरी क्लब में किया गया।

यमुनानगर 27 फरवरी( )जगाधरी-यमुनानगर टेनिस एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय बलराज गुप्ता मेमोरियल सीन्यर्ज़ टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन जगाधरी क्लब में किया गया।







टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में समाजिक न्याय व अधिकारिता और जल शक्ति राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में यमुनानगर विधायक घनश्याम अरोड़ा, पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल, चेयरपर्सन  रोज़ी मलिक आनंद, व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमेन राम निवास गर्ग, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, आल इंडिया टेनिस असोसीएशन के संयुक्त सचिव सुमन कपूर, पोलीप्लास्टिक्स इंडुस्ट्रीज़ इंडिया प्राइवट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर कमल गुप्ता, टूर्नामेंट के को- स्पॉन्सर मोदक प्लाइवुड के एमडी गगन अग्रवाल मौजूद रहे।कोषाध्यक्ष व टूर्नामेंट  डायरेक्टर सुमीत गुप्ता ने बताया कि टूर्नामेंट में पूरे भारत से लगभग 150 सीनियर खिलाडिय़ों ने भाग लिया।  पहले दिन का खेल बहुत  रोमांच कारी रहा। 35 वर्ष आयु वर्ग में वरुण गरज और करण बिंदलिश ने राहुल शर्मा और सुमित यादव को 6-0 से हराया। सुमीत गुप्ता और हरप्रीत सिंह की जोड़ी का अपूर्वा चतुर्वेदी और विजय गुप्ता की जोड़ी के साथ बहुत ही रोमांचकारी मुक़ाबला रहा।रोमांचकारी मुक़ाबले के अंत में यमुनानगर की जोड़ी 4-6 से मैच गवा बैठी। 45+ आयु वर्ग में राहुल विज और रमन पहुजा की जोड़ी ने योगेश मेहता और नरेन्द्र चौधरी की जोड़ी को 6-1 से हराया। 55+ आयु वर्ग में नरेश विज और आदर्श विज की जोड़ी ने सुनील आनंद और जेपी चौधरी की जोड़ी को 6-3 से हराया। सुमीत गुप्ता ने बताया की कल के मुक़ाबले बेहद रोमांचकारी होने वाले हैं।


Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad