Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:-जगाधरी स्थित राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़े भारत-बढ़े भारत कार्यक्रम के तहत खण्ड स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गई,करेड़ा खर्दु स्कूल की अन्नु व पलक ने वाद-विवाद में पाया पहला स्थान,कहानी लेखन में भटोली के मोहम्मद गुफरान ने मारी बाजी

यमुनानगर:-जगाधरी स्थित राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़े भारत-बढ़े भारत कार्यक्रम के तहत खण्ड स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गई,करेड़ा खर्दु स्कूल की अन्नु व पलक ने वाद-विवाद में पाया पहला स्थान,कहानी लेखन में भटोली के मोहम्मद गुफरान ने मारी बाजी



गतिविधियों में हिस्सा लेकर बच्चे निखारें प्रतिभा: सुभाष

पढ़े भारत बढ़े भारत कार्यक्रम के तहत खण्ड स्तरीय प्रतियोगिताएं सम्पन्न

यमुनानगर:-जगाधरी स्थित राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़े भारत-बढ़े भारत कार्यक्रम के तहत खण्ड स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में सभी क्लस्टरों के छठी, सातवीं व आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने हिस्सेदारी की। समग्र शिक्षा के एपीसी सुभाष चंद ने विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थियों व अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि समय-समय पर होने वाली गतिविधियां शिक्षा का अहम हिस्सा हैं। इन गतिविधियों में हिस्सा लेकर बच्चों को अपनी प्रतिभा चमकाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। स्कूलों व अध्यापकों को इनमें बच्चों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा दिलवाना चाहिए। विद्यार्थियों प्रतियोगिता के ओवरऑल इंचार्ज एबीआरसी पवन कुमार व बीआरपी नीलम रहे।वाद-विवाद प्रतियोगिता में छठी कक्षा से राजकीय उच्च विद्यालय करेड़ा खुर्द की पलक ने पहला, सब्जी मंडी स्कूल की दिव्यांशी ने दूसरा और दामला स्कूल के हिमांशु ने तीसरा स्थान पाया। सातवीं कक्षा में करेड़ा खुर्द स्कूल की अन्नु ने पहला, जगाधरी स्कूल के कर्मजीत सिंह ने दूसरा व सब्जी मंडी स्कूल की रिया ने तीसरा स्थान पाया। आठवीं कक्षा में कैंप स्कूल की ज्योति कुमारी ने पहले, हरगढ़ स्कूल की सुनाक्षी ने दूसरा और करेड़ा खुर्द की मुस्कान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।कहानी लेखन प्रतियोगिता में छठी कक्षा में भटौली के मोहम्मद गुफरान ने पहला, करेड़ा खुर्द की पूजा ने दूसरा, हमीदा की अंशिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सातवीं कक्षा में भटोली के वंश ने पहला, करेड़ा खुर्द की गरिमा ने दूसरा और खुर्दी की वंशिका ने तीसरा स्थान लिया। आठवीं में रीतिका वर्मा ने पहला, अभिनव ने दूसरा और काजल ने तीसरा स्थान पाया:-अंग्रेजी टैंस क्विज में प्रिया व दीपक रहे प्रथम,अंग्रेजी टैंस क्विज की छठी कक्षा में करेड़ा खुर्द स्कूल की प्रिया पहले स्थान पर रही। आठवीं में भगवानगढ़ के दीपक ने पहला स्थान पाया। स्पेलिंग डिक्टेशन में छठी कक्षा में भगवानगढ़ स्कूल के धीरज कुमार ने पहला, चांदपुर के पुनीत कुमार ने दूसरा और औरंगाबाद की गुंजन ने तीसरा स्थान पाया। सातवीं कक्षा में जगाधरी स्कूल की खुशी, भगवानगढ़ की माफिया और दामला के सुमित कुमार ने क्रमश: पहले तीन स्थानों पर कब्जा किया। आठवीं में भूमिका भट्ट, नेहा व साहिल क्रमश: पहले तीन स्थानें पर रहे।अलग-अलग प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, पूनम डाबर, सीमा, सुरेश कुमार, शशी गुप्ता, सुमन, डॉ. गायित्री, रचना कालरा, बंदना स्नेही, सुमन, पूनम बराड़, पल्लवी, सुषमा, प्रमोद कुमार, अर्शवीर कौर रहे। कार्यक्रम के आयोजन में एबीआरसी चारू बंसल, स्वाती गाबा, गरिमा शर्मा, रवि कुमार, किरण, अमनदीप कौर, रीतू कांबोज, रीतू रानी, वैशाली खुराना का योगदान रहा। एबीआरसी पवन कुमार, नीलम शर्मा व सुषमा ने बताया कि खण्ड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad