यमुनानगर:-हरियाणा सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हरियाणा प्रदेश में 500 शिशु पालन केन्द्र खोलने की शुरूआत की दी है और इन शिशु पालन केन्द्रों की शुरूआत करने के लिए स्वयं सेवी संस्था मोबाईल क्रैश व सरकार में एमओयू हुआ है
। प्रदेश में प्रथम चरण में बनने वाले 122 शिशु पालन केन्द्रों में से 30 का उद्घाटन अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चण्डीगढ़ से किया है जिनमें यमुनानगर जिला के 4 शिशु पालन केन्द्र शामिल हैं। यमुनानगर के आदर्श नगर कैंप के वार्ड न0-17 के ग्रीन फील्ड स्कूल के प्रांगण में खोले गए शिशु पालन केन्द्र का उद्घाटन रणजीत कौर ने किया।अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर ने उक्त शिशु पालन केन्द्र उद्घाटन करते हुए महिलाओं को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी और कहा कि सरकार द्वारा छोटे बच्चों के लिए खोले जा रहे शिशु पालन केन्द्र बच्चों के सर्वागीण विकास में अपनी अच्छी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि कामकाजी महिलाएं अपने छोटे बच्चों को प्रात: 8 बजे से सायं 6 बजे तक शिशु पालन केन्द्रों में छोड़ सकती है। जहां उनकी सफाई, भोजन व स्कूल पूर्व शिक्षा की सभी सुविधाएं उन्हें उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने सभी कामकाजी महिलाओं से अपील की है कि वे अपने बच्चों को शिशु पालन केन्द्रों में अवश्य भेजें। उन्होंने कहा कि कैंप ऐरिया, आदर्श नगर कैंप के अलावा वीना नगर कैंप तथा रणजीत नगर में भी आज से ही शिशु पालन केन्द्रों की शुरूआत कर दी गई है।अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर ने कहा कि महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों और सामाजिक कुरितियों जैसे कन्या भू्रण हत्या, दहेज प्रथा को समाप्त करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं और अपने बच्चों को शिशु पालन केन्द्रों में अवश्य भेजें। शिशु पालन केन्द्र के परिसर में अतिरिक्त उपायुक्त महोदया ने पौधारोपण भी किया।इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी रेणू नांरग, सीडीपीओ सीमा प्रसाद, डीसीपीओ आंचल त्यागी, सीएमजीजीए अकांक्षा सांगवान, डीआईपीआरओ स.हरदीप सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता शर्मा सहित सम्मानित महिलाएं, आगनवाडी सुपरवाईजर व अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।