यमुनानगर:-मनमोहन शर्मा सचिव ने बताया कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आल इंडिया पंजाब नैशनल बैंक पेंशनर्स एन्ड रिटायरीज एसोसिएशन यूनिट यमुनानगर ने महिला दिवस का आयोजन किया जिसको पंजाब नैशनल बैंक शाखा मानकपुर द्वारा प्रायोजित किया गया।
शाखा प्रबंधक गुरनाम सिंह ने बैंक से सेवानिवृत्त 16 वरिष्ठ महिलाओं को विशेष स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वरिष्ठ महिलाओं को सम्मानित करना उनके व बैंक के लिए गर्व की बात हैं। इस मौके पर उपस्थित राज्य स्तरीय वायस चेयरमैन आरके वोहरा ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के समान अग्रणी स्तर पर कार्य कर रही हैं। एसोसिएशन ने कुरुक्षेत्रा सर्कल की कार्यकारिणी में श्रीमति ऊषा खेत्तरपाल व श्रीमती उर्मिल शर्मा को सम्मिलित किया है।यमुनानगर युनिट के अध्यक्ष चमन लाल कैन्से ने कहा कि जो हमारे रिटायर्ड सदस्य संसार से विदा हो गये उनके परिवारों को भी एसोसिएशन के साथ जोडऩे का प्रयत्न किया जाएगा। साथ ही कैन्से ने पंजाब नैशनल बैंक पैन्शनर्ज एण्ड रिटायरीज एसोसिएशन की ओर से शाखा प्रबंधक गुरनाम सिंह का उनके द्वारा किए गये सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर एसपी कांबोज, विनोद तनेजा, श्रीमती ऊषा खेत्तरपाल, श्रीमती उर्मिल शर्मा उपस्थित रहे।