यमुनानगर:-सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के सदस्य लक्ष्य बिंद्रा एवं रजनी प्रकाश वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि सरस्वती उद्गम स्थल आदि बद्री में कुरुक्षेत्र से आए बंजरग दल कार्यकर्ताओ के पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया
।
आदिबद्री मंदिर जय श्रीराम जयबद्री विशाल के जयघोष से गूंज उठाए भगवान बद्रीनाथ व केदारनाथ के दर्शन के बाद सभी भक्तजनों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया व मंत्रा देवी मंदिर की ओर प्रस्थान किया मंत्रा देवी के दर्शन पश्चात वापसी करते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने सरस्वती सरोवर नक्षत्र वाटिका संग्रहालय एवं एबीआर-3 की परिक्रमा की। बजरंग दल के संयोजक राकेश गुर्जर ने बताया की सरस्वती उत्सव पर आदिबद्री भ्रमण की योजना बनाई गई थी परंतु श्रीराम जन्मभूमि भव्य मंदिर निधि समर्पण अभियान के कारण भ्रमण योजना को स्थगित किया गया जिसे अब पूरा किया गया है। सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के सदस्य लक्ष्य बिंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरस्वती नदी को पुन: प्रवाहित करने के लिए प्रयासरत हैं तथा हमारा प्रयास है कि हम सरस्वती के भागीरथ स्वर्गीय दर्शन लाल जैन के स्वपन को पूरा करने के लिए हर वह संभव प्रयास करेंगे जिसके कारण सरस्वती नदी फिर से कल-कल छल-छल करती हुई इस धरा पर बहे। हरियाणा के शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल आदि बद्री के सौंदर्यीकरण के लिए पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं। रजनी प्रकाश वशिष्ठ ने कहा कि सरस्वती के भगीरथ स्वर्गीय दर्शन लाल जैन आदिबद्री को विश्व पटल पर देखना चाहते थे। सरस्वती हेरिटेज बोर्ड पूर्ण निष्ठा से स्वर्गीय दर्शन लाल जैन की इच्छा को पूर्ण करेगा। ब्रह्मसरोवर कुरुक्षेत्र की तर्ज पर सरस्वती सरोवर पर सरस्वती की आरती आरंभ करके लोगों का सरस्वती सरोवर के प्रति भावनात्मक जुड़ाव पैदा किया है, आज समाज के लोग अपने जीवन के विशेष दिन जैसे जन्मदिन शादी की वर्षगांठ पर मां सरस्वती की आरती में भाग लेते हैं। क्योंकि मां सरस्वती को अंबि तमे देवी तमे नदी तमे कहा जाता है इसलिए इन अवसरों पर मां सरस्वती का आशीर्वाद सौभाग्य सूचक है, हम सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के सदस्य सभी लोगों से अपील करते हैं कि अपने घर के पावन अवसर मां सरस्वती के आंचल में मनाए तथा मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त करें।