यमुनानगर:-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कोविड-19 के प्रति जागरूकता को समर्पित जमना ऑटो इंडस्ट्रीज के कारपोरेट सामाजिक दायित्व प्रकोष्ठ के द्वारा गुरु नानक खालसा कॉलेज में अनेक आयोजन किए गए
।
कॉलेज के महिला प्रकोष्ठ एनसीसी और एनएसएस के सहयोग से आयोजित इन कार्यक्रमों में जागरूकता व्याख्यान को संबोधित करते हुए जमना ऑटो इंडस्ट्रीज के कारपोरेट सामाजिक दायित्व प्रकोष्ठ की। प्रमुख संयम मराठा ने कहा कि आज के दिन को मना लेने से ही महिला सशक्तिकरण का लक्ष्य हासिल नहीं हो सकता बल्कि महिलाओं और छात्राओं को स्वयं जागरुक होकर जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढना होगा। उन्होंने ने बताया कि खुद की कमजोरी को झटक कर मजबूत बनने की जरूरत है। आज महिलाएं लड़ाकू विमान उडाने के साथ-साथ राजनीति, प्रशासन, समाज सेवा, सेना, पुलिस, खेल, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं। कॉलेज प्राचार्य डॉ मेजर हरिन्दर सिंह कंग ने आए हुए मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि कॉलेज प्रबंध समिति के संरक्षक सरदार भूपेन्द्र सिंह जौहर और अध्यक्ष सरदार रणदीप सिंह जौहर के मार्गदर्शन मे कॉलेज की छात्राओं की सुविधा और कल्याण के लिए अनेकों कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने छात्राओं का आह्वïान किया कि कॉलेज द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाते हुए कोविड 19 के प्रति सतर्क रहें तथा मास्क, सैनिटाईजर व सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें तथा दूसरों को भी इस बारे मेंं आगाह करें।
कॉलेज की महिला प्रकोष्ठ की संयोजिकता डॉ जसविन्दर कौर ने बताया कि करोना को देखते हुए इस बार कॉलेज के इस आयोजन को संक्षिप्त रखते हुए करोना के प्रति सावधानी ही आयोजन का थीम रखा गया है। इस अवसर पर कॉलेज प्रांगण से करोना से सावधान रहने के आह्वान के साथ एक जागरूकता रैली भी निकाली गई। रैली को हरी झंडी दिखाकर संयम मराठा और कॉलेज प्राचार्य ने रवाना किया। यह रैली खालसा कॉलेज रोड़, शहीद भगत सिंह चौक, न्यु हमीदा कालोनी एसीटी सेंटर रोड से होते हुए वापिस कॉलेज प्रांगण में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के दौरान ही उपस्थित सभी छात्राओं, महिला स्टाफ और अन्य शिक्षकों के बीच मास्क और कैप वितरित किए गए। मौके पर जमना ऑटो इंडस्ट्रीज के द्वारा कॉलेज के कन्या छात्रावास, छात्राओं के कॉमन रूम, कॉमर्स विभाग के बाहर व अन्य जगहों मे सैनिजाईजर मशीनें स्थापित की गयी। इस अवसर पर डॉ कमलप्रीत कौर, डॉ अमृता प्रीतम, डॉ विजय शर्मा, प्रो गुरुविन्दर कौर, डॉ इंदिरा कपूर, डॉ मीनू कपूर, डॉ ममता चौधरी, डॉ कैथरीन मसीह, डॉ हरिकिरन कौर सहित कॉलेज की सभी महिला प्राध्यापक व विद्यार्थी भारी संख्या में उपस्थित थे।