यमुनानगर:-दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के लिए अभिभावक परामर्श शिविर का आयोजन जगाधरी सरकारी विद्यालय में किया गया
। दिव्यांग बच्चों की बेहतर शिक्षा दीक्षा व विद्यालयों से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी हेतु समग्र शिक्षा के तहत राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय में दो दिवसीय परामर्श एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने की जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में दिव्यांग गतिविधियों के नोडल अधिकारी दयाराम रहे। उन्होंने कहा कि दिव्यांग होना किसी भी बच्चे की कमजोरी ना समझा जाए बल्कि उसे समाज में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया जान चाहिए। विशेष अध्यापिका रेखा सिक्का ने आरपीडब्ल्यूडी एक्ट-2016 व समावेशी शिक्षा की जानकारी दी। विशेष अध्यापक विकास सिंह ने सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी व विशेष अध्यापिका किरण एवं मंजू ने वोकेशन कार्य की जानकारी दी ताकि वे बच्चे अपने पैरों खड़े होकर आगे बढ़ सके। इस मौके पर जयकुमार, अनीता, सूरज, हरीकृष्ण उपस्थित रहे। दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों ने अपने बच्चों को की शिक्षा के बारे में चर्चा की और अभिभावकों ने दिव्यांग बच्चों के बारे में अध्यापकों के साद विचारों को सांझा किया।